भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां पर लोग खाने के बहुत ही शौकीन है जिनके कारण एक ही पदार्थ के अलग-अलग राज्यों में जाएंगे तो आपको अलग-अलग पदार्थों की वैरायटी देखने को मिलेगी तो आज हम mishtann foods limited कंपनी की जानकारी लेंगे उसमें सबसे जरूरी शेयर बाजार में mishtann foods share price target 2023,2024,2025,2030 तक के भविष्य को लेकर क्या टारगेट नजर आ सकते है इसकी जानकारी लेने वाले है।
भारत की mishtann foods share कंपनी के बारे में जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1981 में हुई थी लेकिन शुरू में कंपनी एक सीमेंट कंपनी के तौर पर उभर कर आई थी जिसका HICS Cement Pvt Ltd Company था लेकिन प्रमोटर की और अन्य एचआर डिपार्टमेंट में धोखाधड़ी के कारण कंपनी में अपना बिजनेस मॉडल को बदलाव करते हुए फिर वहां के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार पटेल ने इस कंपनी को एफएमसीजी सेक्टर में निर्माण का फैसला लेते हुई इसे mishtann foods limited कर दिया गया।
भविष्य में mishtann foods share price target क्या होंगे?
भारत सहित दुनिया भर में तेजी से जनसंख्या बढ़ रही है जिससे कारण खाने वाली चीजें हैं उनमें भी कमी आ सकती है लेकिन बहुत सारे ऐसे देश है जो कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भी अच्छी फसल का निर्माण कर रहे हैं लेकिन mishtann foods share कंपनी यही अनाज को अच्छी तरह से प्रॉसेस और पैकिंग करके कि भारत सहित दुनिया के हर कोने में पहुंचाने में कामयाब हुई है।
कंपनी के जो प्रॉडक्ट है वो इंसान के सबसे जरूरत में से एक है ,जिससे कारण भविष्य को लेकर इस कंपनी का विस्तार अधिक हो सकता है,तो भविष्य में mishtann foods share price target 2023,2024,2025,2030 तक इसके अच्छे टारगेट नजर आ सकते हैं तो इसके ऊपर हम विस्तार से नीचे जानकारी लेने वाले हैं।
mishtann foods share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 884 करोड का है, कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 24 लाख का है तो कंपनी के डिविडेंड यील्ड 0.01% की है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 49.77% की है जो बहुत ही खास मानी जाएगी कंपनी के सेल्स ग्रोथ 42.02% का हैं, तो प्रॉफिट ग्रोथ 4,181.77% का है ,कंपनी के ऊपर अगर हम कर्ज की बात करें तो कंपनी के ऊपर 40.63 करोड का कर्ज है जो इतना अधिक नहीं माना जाएगा।
mishtann foods share price target 2024
mishtann foods share कंपनी ने पिछले 5 साल में कितने नेट सेल्स जनरेट कर दे दिए हैं उसकी जानकारी देते हैं तो मार्च 2018 से शुरू करते हैं कि मार्च 2018 में कंपनी ने 387.53 करोड़ के नेट सेल्स से दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी 481.72 करोड़ के नेट सेल्स जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 482.03 करोड़ के नेट सेल्स जनरेट करके दिए थे, फिर मार्च 2021 की तो कंपनी ने 351.07 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज कर दिए थे उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 498.58 करोड़ करके दिए हैं।
mishtann foods share price target 2025
प्रमोटर होल्डिंग वर्तमान में 49.77% की है जो बहुत ही खास मानी जाएगी लेकिन पिछले 1 साल में देखे तो मार्च 2022 में कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 49.28% की थी लेकिन अब आप कंपनी ने मार्च 2023 में इसे बढ़ाकर 49.77% कर दिया है मतलब आप कंपनी अपने बिजनेस के विश्वास रखती है और भविष्य में mishtann foods share price target है, वोअच्छे खासे टारगेट के संकेत भी देती है।
mishtann foods share price target 2030
mishtann foods share कंपनी ने अपने निवेशकों को इतिहास में कितने पर्सेंट के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं उसकी जानकारी देते हैं तो कंपनी में पिछले 3 साल में 38.4% सीएजीआर रिटर्न दिए हैं और अगर पिछले 5 साल में देखे तो कंपनी में 25.5% के सीएजीआर रिटर्न दिए है, मतलब कंपनी ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को निराश नहीं किया है जिसके कारण भविष्य में भी आपको इसके अच्छे का टारगेट है वह नजर आ सकते हैं।
RISK OF Mishtann Foods Share
mishtann foods share कंपनी में रिस्क फैक्ट यह है कि आपको जो प्रोडक्ट है उनकी जो गुणवत्ता है वह लगातार अच्छी रखनी होती है क्योंकि यह हर दिन के उपयोग में लाने वाले प्रोडक्ट है उनकी क्वालिटी अगर 1 दिन भी खराब होती है तो इसका असर तुरंत होता है साथ में इसका असर अन्य प्रोडक्ट पर भी होता है,इससे कारण आपके क्षेत्र में जो प्रतिस्पर्धी कंपनी है उनका चयन उपभोक्ता करता है जिससे कारण आप के प्रॉफिट में गिरावट दर्ज हो सकती है।
ये भी पढ़े:-tata motors share price target
Mishtann Foods Share की मजबूती
- कंपनी ने पिछले 3 सालों में प्रॉफिट ग्रोथ 38.8% का दर्ज किया है।
- कंपनी का वर्तमान में लिक्विडिटी पोजीशन 3.35 का है।
- कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 49.77% की है।
Mishtann Foods Share की कमजोरी
- कंपनी ने पिछले 3 साल में रिवेन्यू ग्रोथ 1.15% का ही दर्ज किया है।
- कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.01% का है, जो ना के बराबर है।
- कंपनी की प्रतिस्पर्धी कंपनियों की लिस्ट लंबी चौड़ी है।
मेरी प्रतिक्रिया :-mishtann foods share
mishtann foods share में निवेश के लिए मेरी प्रतिक्रिया यह है कि उनके जो प्रोडक्ट है और इनका विस्तार कंपनी ने अच्छा किया है और अगर हम 3 साल 5 साल में देखे थे कंपनी ने अच्छे खासे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं जिसके आधार पर भविष्य में इसके अच्छे टारगेट भी आपको नजर आ सकते फिर भी अगर आप यहां पर निवेश करना चाहते हैं तो किसी जानकार की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़े:- sharika enterprises share price target
FAQ
सवाल-mishtann foods owner कौन है?
जवाब- जतिन पटेल mishtann foods owner है।
सवाल-mishtann foods products list क्या है?
जवाब- कंपनी मुख्यता चावल,सोल्ट,दाल,गेहूं के ऊपर proccess और packing करके सेल करने का काम करती है।
सवाल-mishtann foods share price target 2026 तक क्या हो सकते है?
जवाब- 2026 में mishtann foods share price target है, उसमें पहिला टारगेट 25 रुपये और दूसरा टारगेट 27 रुपये तक जा सकता है।
निष्कर्ष-भारतीय शेयर बाजार में एफएमसीजी सेक्टर की mishtann foods share कंपनी के आपने जानकारी हासिल की, शुरुआत में कंपनी का विस्तार, कंपनी के क्या क्या प्रोडक्ट है, साथ में कंपनी आने वाले दिनों में अपने टारगेट को कैसे बढ़ाने की कोशिश कर दिए साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान स्थिति और भविष्य mishtann foods share price target 2023,2024,2025,2030 तक को लेकर क्या टारगेट निवेशकों को नजर आ सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से ली है तो अगर यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
agi greenpac share price target
patel engineering share price target