Motilal Oswal share कंपनी यह भारतीय शेयर मार्केट की फाइनेंस और स्टॉक ब्रोकिंग का बिजनेस करने वाली एक दिग्गज कंपनी है, कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए, 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर देने की घोषणा कर दी गई है और साथ में इस कंपनी में चौथी तिमाही में भी कमाल के आंकड़े पेश किए हैं।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड की कंपनी की शुरुआत 1992 में हुई है और यह कंपनी SEBI भी द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है, जिसके तहत यह कंपनी म्युचुअल फंड,इक्विटी, इंश्योरेंस, बैंक लोन सर्विस,ME Gold,PMS, portfolio loan, जैसे सर्विस प्रदान करती है।
कंपनी में अपनी Q4 में कमाल की ग्रोथ हासिल की है, क्योंकि कंपनी ने 1478.21 करोड़ के ऑपरेटिंग रेवेन्यू जेनरेट किया है और उसमें कंपनी को नेट प्रॉफिट 516.49 करोड़ का हुआ है जो पिछले साल 89.61 करोड़ का था।
कंपनी अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न देने में भी कामयाब हुई है, क्योंकि Motilal Oswal share कंपनी ने पिछले 3 साल में 59.7% के रिटर्न तो पिछले 1 साल में 326 परसेंट के रिटर्न तो पिछले 6 महिने में 156% रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
साल 2023 में कंपनी ने पूरे साल में निवेशकों को दो बार डिविडेंड दिया था और साल 2024 में कंपनी 14 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड फरवरी महीने में दे चुकी है और अब Motilal Oswal share कंपनी ने अपने 1 स्टॉक पर 3 बोनस शेयर देने की घोषणा की है, लेकिन इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट तय नहीं की गई है।
Motilal Oswal share कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है,कंपनी का कुल मार्केट कैप 38,701.66 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 69.16% की, तो कंपनी ROE 13.32% का, तो ROCE 12.91% का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े
Marico Share को मिले शेर खान ब्रोकरेज फर्म से 30% के रिटर्न के टारगेट
गोल्ड स्टॉक की नई अपडेट के बाद स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार
Reliance Infra Share को विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया
30 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 150 करोड़ का आर्डर
130 रुपए के नीचे स्टॉक को रेलवे की तरफ से मिला 412 करोड़ का ऑर्डर