शेयर बाजार की कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी nbcc share जो 50 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, उसको 66 करोड का आर्डर प्राप्त हुआ है,तो शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज शेयर बाजार में वर्तमान की स्थिति,रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है उसकी विस्तार से जानकारी आज के लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
NBCC (India) Ltd
nbcc share कंपनी की जानकारी
nbcc share कंपनी की शुरुआत नवंबर 1960 में भारत सरकार के erstwhile मिनिस्टर द्वारा इससे स्थापित किया गया है, एनबीसी इंडिया जिसे नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन नाम से जाना जाता है, यह कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस दिल्ली में स्थित है,कंपनी के कामकाज की बात करें तो कंपनी रीडिवेलपमेंट प्रोजेक्ट गवर्नमेंट पर भी काम करती है और साथ में कंपनी पावर सेक्टर, कूलिंग टॉवर्स, chimney, रियल एस्टेट डेवलपमेंट जैसे काम शामिल है।
nbcc share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 9,153 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 61.75% की दर्ज है, तो कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड यील्ड 1.06% का दर्ज है, कंपनी के पास फ्री कैश में 2,350.02 करोड़ की राशि उपलब्ध है तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 12.11% का प्रॉफिट ग्रोथ -9.36% के दर्ज है।
पिछले 5 साल के रिटर्न की जानकारी
कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं, तो nbcc share कंपनी ने पिछले 1 साल में 52% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, वैसे पिछले 3 साल में 30% के रिटर्न और पिछले 5 साल में कंपनी ने -6% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं मतलब कंपनी में शॉर्ट टर्म में तो अच्छे खासे रिटर्न दिए हैं, पर long-term में कंपनी ने अपने निवेशकों को निराश ही किया है, पर कंपनी के पिछले 10 साल के अगर हम रिटर्न देखे तो 568% के दर्ज है।
66 करोड का ऑर्डर
nbcc share कंपनी का शेयर ₹50 के आसपास शेयर बाजार में ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल ₹52 का और 52 वीक लो लेवल ₹29 का दर्ज है कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को हाल ही में 66 करोड का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर न्यू दिल्ली इंद्रप्रस्थ के क्षेत्र से डिजाइनिंग और एक्सपीडिशन करने के लिए प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।