भविष्य में orient green power share price target 2023,2024,2025,2030 तक इस शेयर के क्या टारगेट नजर आ सकते हैं तो इसकी विस्तार से इस लेख के माध्यम से हम जानकारी लेने वाले हैं,भारत सहित दुनिया भर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती मांग और उससे होने वाले देश में महंगाई का कारण और पर्यावरण की हानि को रोकने के लिए बहुत सारे देशों ने अपना फोकस renewable energy पर लगाया है जिसे कारण अधिक से अधिक कंपनियां इस क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रहे है तो आज हम इसी क्षेत्र की कंपनी orient green power company Ltd की जानकारी लेने वाले है।
orient green power company के बारे में जानकारी
भारत में चेन्नई तमिलनाडु में orient green power company Ltd कंपनी की शुरुआत 6 दिसंबर 2006 को हुई थी लेकिन असल में शुरू हुआ था ROC से प्रमाणित करने के बाद 8 जनवरी 2007 को इसकी असल में शुरुआत हुई।
भविष्य में orient green power share price target क्या होंगे?
orient green power company ltd कंपनी के बिजनेस मॉडल देखे तो पेट्रोल, डीजल, सीएनजी ,पीएनजी इन को कड़ी टक्कर देने वाला इनका बिजनेस मॉडल है क्योंकि आने वाले दिनों में भविष्य में यह सब चीजें में लोग शिफ्ट होने वाले है जिसे कारण orient green power company को आपको अधिक से अधिक फायदा होते नजर आ सकता है।
orient green power share price target 2024
कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करे तो कंपनी का मार्केट कैप 2,137.98 करोड़ का है और कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 0.80 लाख का है कंपनी के ऊपर कर्ज 283.61 करोड का है जो चिंता का विषय है कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग में भी कमी है वह केवल 32.48% की है कंपनी का सेल्स ग्रोथ -21% का है प्रॉफिट ग्रोथ -114% का है।
orient green power share कंपनी का ऊपर हमने फंडामेंटल एनालिसिस किया तो कंपनी का मार्केट कैप के अनुसार कंपनी के ऊपर जो 283.61 करोड़ का कर्जा है वह बहुत अधिक नजर आ रहा है साथ में कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ में भी कमी है,साथ में प्रमोटर होल्डिंग में भी आपको कमी नजर आ रही है लेकिन भविष्य में अगर कंपनी अपने प्रॉफिट ग्रोथ में अच्छे खासे रिजल्ट लाती है तो कंपनी अपने कर्ज कम करके प्रमोटर होल्डिंग बढ़ाती है तो orient green power share price target 2024 इसके आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट 25 रुपये और दूसरा टारगेट 35 रुपये तक जा सकता है।
orient green power share price target 2025
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स पर देखें तो उसने मार्च 2018 में कोई भी नेट सेल्स कंपनी में दर्ज नहीं किया था फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 1.02 करोड़ के नेट सेल्स जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 28.39 करोड के नेट सेल्स जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी में 29.47 करोड़ सेल्स जनरेट करके दिए थे मार्च 2022 में कंपनी ने 29.78 करोड़ नेट सेल्स करके दिए हैं।
orient green power share कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के नेट सेल्स देखें और उस पर ही आधारित अब हम नेट प्रॉफिट देखने वाले हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने -131.58 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने -6.49 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में 29.39 करोड़ के netprofit दर्ज किए है,कंपनी ने मार्च 2021 में -7.97 करोड़ के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने -21.73 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के नेट सेल्स देखे और उस पर आधारित 5 साल के नेट प्रॉफिट भी देखे तो हमने यह नजर आया कि कंपनी के पास नैटसेल भी इतने अच्छे खास नहीं है और साथ में कंपनी के ऊपर अधिक खर्च करने के बाद कंपनी के जो नेट प्रॉफिट है उस में लगातार गिरावट है लेकिन भविष्य में अगर कंपनी में सुधार करती है तो orient green power share price target 2025 में आपको उसका पहला टारगेट 40 रुपये और दूसरा टारगेट 60 रुपये तक जा सकता है।
orient green power share price target 2026
orient green power company ltd भारत की कंपनी है जो रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में आने वाले सभी क्षेत्रों में काम करती है,साथ में कंपनी पर्यावरण के हित में अधिक सोचती है जिसके फायदे कंपनी को भविष्य में orient green power share price target जरूर अच्छे नजर आएंगे।
कंपनी का बायोमास पावर बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो भारत में इसकी तेजी भविष्य में अधिक नजर आएगी क्योंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है और कृषि प्रधान देश होने के कारण वहां पर जो वेस्टेज मटेरियल है उसकी जो राशि है वह बहुत ही क्योंकि गेहूं,चावल, दाल सरसों सोयाबीन, मक्का, नारियल मूंगफली के जैसे छिलके ,लकड़ी के चिप्स, पोल्ट्री फार्म से आने वाले कूड़े इससे कंपनी बायोमास के मदद से उर्जा का निर्माण करती है तो भविष्य में आपको क्षेत्रों में अधिक से अधिक बढ़ोतरी नजर आ सकती हैं।
शेयर बाजार में orient green power company ltd ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 1.9% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं तो पिछले 3 साल में कंपनी ने 56.1% सीएजीआर रिटर्न दिए हैं जो बढ़िया है सब कंपनी के लॉन्ग टर्म के लिए आपको आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो orient green power share price target 2026 में आपको इस शेयर में अच्छी बढ़ोतरी के साथ जो टारगेट है उसमें पहला टारगेट आपको 80 रुपए और दूसरा टारगेट 90 रुपए तक जा सकता है।
orient green power share price target 2030
कंपनी का मुख्य बिजनेस Wind Energy से है तो अगर इसमें भारत में विस्तार की बात करें तो भारत में 4 राज्यों में इसका विस्तार करने में कंपनी कामयाब हो चुकी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बात करें तो कंपनी ने 31 जुलाई 2010 को कंपनी ने श्रीलंका के किया चेक गणराज्य, हंगरी जैसे अंतरराष्ट्रीय देशों में अपने बिजनेस का विस्तार किया है अगर कंपनी भारत में भी कई अन्य राज्यों में भी अपने बिजनेस का विस्तार करती है और साथ में अंतरराष्ट्रीय देशों में भी अपना Wind Energy का बिजनेस का विस्तार करती है तो आने वाले दिनों में कंपनी के आपको अच्छे खासे ग्रोथ नजर आ सकते हैं।
कंपनी अब वर्तमान में कंपनी hydroelectric power plant पर काम कर रही है जिसका निर्माण क्षेत्र उड़ीसा है, वहां पर कंपनी 15 मेगावाट हाइड्रो पावर का निर्माण कर रही है जिसके तहत अब कंपनी इसके विस्तार के लिए भी योजना बना रही है,तो कंपनी अपने योजना पर सफल होती है इसलिए orient green power share price target 2030 तक आपको पहिला टारगेट 130 रुपये और दूसरा टारगेट 150 रुपये तक जा सकता है।
RISK OF orient green power share
orient green power share की रिस्क फ़ैक्ट की बात करें तो कंपनी के ऊपर मार्केट कैप के हिसाब से अधिक कर्ज है जो बहुत ही चिंता का विषय माना जा सकता है और प्रतिस्पर्धी कंपनी में है अगर renewable energy सेक्टर की बात करें तो इस सेक्टर में बहुत सारी बड़ी से लेकर छोटे कंपनियां भी शामिल है जिसमें जो ब्रांड कंपनियां है जिनका इस मार्केट पहले से नाम है उनके जो प्रोडक्ट है वह पहले सेल होंगे जिससे कारण यह दो रिस्क फ़ैक्ट इस कंपनी में नजर आते हैं।
READ MORE- prakash steelage share price target
orient green power share की मजबूती
- कंपनी का बिजनेस पूरे तरह पर्यावरण के हित के लिए है।
- पिछले 3 साल में कंपनी revenue ग्रोथ 207.91% का है।
- कंपनी का efficient कॅश conversion cycle 63.18 दिन का है।
orient green power share की कमजोरी
- पिछले 3 साल में प्रॉफ़िट ग्रोथ -54.56% का है।
- कंपनी की प्रोमोटर की होल्डिंग 32.48% की है।
- 5 साल का कंपनी का EBITDA मार्जिन -548.73% का दर्ज है।
मेरी प्रतिक्रिया
orient green power share में निवेश करने के लिए मेरी प्रतिक्रिया यही है की भविष्य में ग्रोथ के आसार है लेकिन इस क्षेत्र में बहुत सारी कंपनियां अभी अपने कदम रख चुकी है जिससे कारण अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो कंपनी रिलेटेड न्यूज़, अपडेट इसकी जांच सही से लेनी चाहिए जिससे कारण आप कम समय में अधिक मुनाफा यहां पर कमा सकते हैं और वर्तमान के शेयर के प्राइस देखने से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर लें।
FAQ
सवाल-orient green power share price target 2026
जवाब- 2026 में orient green power share price target है उसमे पहला टारगेट 80 रुपये और दूसरा टारगेट 90 रुपये तक नजर आ सकता है।
सवाल-orient green power upcoming projects
जवाब- orient green power upcoming projects small hydroelectric power का है,जिसकी शुरवात उड़ीसा में हो चुकी है।
सवाल-orient green power share holding pattern
जवाब- कंपनी का holding pattern में public के पास 63.88% का होल्डिंग है,प्रोमोटेर्स के पास 32.53% की होल्डिंग है, dii के पास 3.58% की होल्डिंग है ,fii के पास 0.01% की है।
निष्कर्ष- orient green power company ltd के ऊपर हमने कंपनी के शुरू में जानकारी ली इस कंपनी का बिजनेस किस प्रकार है, कंपनी ने किस प्रकार प्रोडक्ट को निर्माण करती है, कंपनी के बिजनेस मॉडल क्या है।
भारतीय शेयर बाजार में इस शेयर की क्या स्थिति है इससे अपने निवेशकों को कितने पर्सेंट के लिए रिटर्न दिये हैं साथ में भविष्य orient green power share price target 2024,2025,2026,2030 को लेकर इसके क्या टारगेट बन सकते हैं इसका अनुमान लगाया गया है तो इसकी सभी जानकारी के लिए इस लेख के माध्यम से दी गई है अगर आपको यह जानकारी पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े
READ MORE- Vedanta share price target 2023,2024,2025,2030
jsw infra share price target 2023,2024,2025,2030
बहुत ही सुन्दर विश्लेषण किया है आपने ओरियेन्ट ग्रीन का। कंपनी ने अभी इसका राइट इ्श्यू भी आने वाला है। जो कि 27 अगस्त से खुलने को है। बतायें कि राइट इश्यू में पैसा लगाना चाहिए या नहीं ❓ आपके उत्तर की प्रतीक्षा में।