Paras Defence Share को मिला 20,00,00,000 का आर्डर,पिछले 3 महीने में 8% की गिरावट।

डिफेंस क्षेत्र में कामकाज करने वाली Paras Defence Share कंपनी को वर्तमान में 20,00,00,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, साथ में यह स्टॉक वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है पर कंपनी ने पिछले तीन महीने में 6% की गिरावट भी दर्ज की है, पर पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 33% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी ये कंपनी डिफेंस क्षेत्र में काम करने वाले भारत की प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है, जिसके तहत यह कंपनी डिफेंस क्षेत्र के लिए डिजाइन, डेवलप्ड, मैन्युफैक्चर करने के साथ टेस्टिंग करने का काम भी करती है।

paras defence share news hindi

Paras Defence Share कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 848 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 491.65 रुपए का है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को जो 20,00,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को ऑपरेटिव लिमिटेड के तरफ से पाया गया है।

आर्थिक स्थिति का आकलन करते हैं, तो Paras Defence Share कंपनी की स्थिति काफी मजबूत मानी जाएगी, क्योंकि कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 58.94% की दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,823.80 करोड़ का है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

Marico Share को मिले शेर खान ब्रोकरेज फर्म से 30% के रिटर्न के टारगेट

गोल्ड स्टॉक की नई अपडेट के बाद स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

Reliance Infra Share को विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया

Motilal Oswal share ने जारी किया 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर की घोषणा,Q4 के नतीजे भी दमदार

1,198 करोड़ का ऑर्डर से स्टॉक में तूफानी तेजी

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group