शेयर बाजार की टेलीकम्युनिकेशन और सर्विस प्रोवाइडर सेक्टर की raitel share कंपनी को 700 करोड़ का नया ऑर्डर हासिल किया है,तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज, कंपनी का विस्तार, साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है इसकी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
Railtel Corporation Of India Ltd
कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 22 दिसंबर 2000 को इसकी स्थापना भारतीय रेल मंत्री द्वारा की गई है भारतीय ट्रेनों में दूरसंचार सेवा,ट्रेन सुरक्षा, ट्रेन नियंत्रण के लिए इसकी स्थापना की गई है,कंपनी के मुख्य बिजनेस के बाद करें तो raitel share कंपनी रेलवे सिगनलिंग,स्टेशन वाईफाई प्रोजेक्ट, हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम, भारत नेट, नेशनल नॉलेज नेटवर्क, वीडियो सवाई कल सिस्टम और साथ में कंपनी भारत की ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क में एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है।
raitel share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 5,677.40 करोड़ का है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है,कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 72.84% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 239.86 करोड़ की है, raitel share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 27.93% और प्रॉफिट ग्रोथ -10.06% की है।
raitel share रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने अपने निवेशकों को किस प्रकार का रिटर्न प्राप्त करके दिए है इसकी जानकारी लेते है,तो raitel share कंपनी ने पिछले 5 साल में से 7.3% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है और पिछले 3 साल में कंपनी ने 12% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है,तो पिछले 1 साल में कंपनी में 75% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
700 करोड़ का ऑर्डर
raitel share कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार पुणे में पिंपरी-चिंचवड स्मार्ट सिटी के लिए नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कंपनी को 700 करोड का आर्डर प्राप्त हुआ है पिंपरी-चिंचवड में ऐसा शहर है जहां टाटा मोटर्स, मर्सिडीज,बजाज, जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां स्थापित है।
READ MORE-raitel share price Target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।