टेलीकम्युनिकेशन और सर्विस प्राइवेट सेक्टर की कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के भविष्य को लेकर raitel share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी का इतिहास, कंपनी की वर्तमान स्थिति, कंपनी के प्रोजेक्ट और साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, इतिहास में रिटर्न की जानकारी और फ्यूचर को लेकर क्या टारगेट हो सकते हैं इसके विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।
रेलटेल कंपनी की जानकारी
रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी की शुरुआत भारतीय रेल मंत्रालय के द्वारा स्थापित हुई है इसकी शुरुआत 22 सितंबर 2000 को इसकी स्थापना दूरसंचार सेवा, ट्रेन नियंत्रण, ट्रेन सुरक्षा के लिए स्थापित किया गया है,कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव भारत में हैं,तो क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, हैदराबाद और कलकत्ता स्थित हैं।
कंपनी ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क का भारत का एक मालिक भी कह सकते हैं क्योंकि raitel share कंपनी का वर्तमान में पूरे भारत में 61,000 से अधिक रूट किलोमीटर पर और रेलवे स्टेशन पर 6108 रेलवे स्टेशन तक फैला हुआ है और भारत के प्रमुख शहर में 21000 से अधिक किलोमीटर पर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का जाल बिछा है।
कंपनी की है वर्तमान की प्रोजेक्ट की बात करें तो raitel share कंपनी थे स्टेशन वाईफाई प्रोजेक्ट, हॉस्पिटल मैनेजमेंट सिस्टम,भारतनेट, नेशनल नॉलेज नेटवर्क, वीडियो सर्वाइकल सिस्टम और रेलवे सिग्नलिंग का काम कंपनी करती है।
भविष्य में raitel share price target क्या होंगे?
भारतीय जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है उसके साथ भारतीय अर्थव्यवस्था में भी ग्रोथ नजर आती हुई दिख रही है जिससे कारण भारत सरकार अपने रेल के विकास विस्तार में भी अधिक फोकस दे रहा है जिसके तहत रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसे कंपनियों को भी भविष्य में भी इस रेल विकास विस्तार का फायदा अधिक नजर होते हुए नजर आएगा तो भविष्य को लेकर raitel share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी चर्चा 1 साल के अंतराल में हम नीचे करने वाले हैं।
Railtel share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 7,099.16 करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 239.86 करोड़ का है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 72.84% की दर्ज है, साथ में कंपनी के सेल्स ग्रोथ 27.93% और प्रॉफिट ग्रोथ -10.06% के दर्ज है।
कंपनी की एंटरप्राइज वैल्यू 6,859.30 करोड़ की है, तो कंपनी की कुल शेयर की संख्या 32.09 करोड़ के आसपास है, कंपनी का P/E 22.58 का और P/B 2.59 का है कंपनी का फेस वैल्यू ₹10 और बुक वैल्यू ₹52.16 का है, कंपनी का ROE 14.28% और ROCE 19.61% का दर्ज है।
कंपनी फंडामेंटल तौर पर काफी अच्छी कंपनी है कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है और साथ में कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग भी बढ़िया है, जिससे कारण raitel share price Target 2023 में इसके पहिला टारगेट 250 रुपए और दूसरा टारगेट 270 रुपए तक जा सकता है।
Raitel share price target 2024
कंपनी के पिछले 3 साल में नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2020 में कंपनी ने 1,080.63 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में 1,337.28 करोड़ और मार्च 2022 में कंपनी ने 1,521.54 करोड़ के नेट सेल्स जनरेट करके दिए थे।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले 3 साल के नेट सेल्स की जानकारी दी उसी पर आधारित अब हम पिछले 3 साल के नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने मार्च 2020 में 138.35 करोड़ के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे उसके बाद मार्च 2021 में 140.41 करोड और मार्च 2022 में कंपनी में 208.34 करोड़ के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए हैं।
रेलटेल कॉरपोरेशन कंपनी के पिछले 3 साल के नेट प्रॉफिट और नेट सेल्स की इसकी जानकारी लेते हैं तो कंपनी के लगातार तीन साल में अच्छी खासी ग्रोथ हासिल की है और साथ में कंपनी के वर्तमान में भी नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की स्थिति काफी अच्छी है जिसके तहत raitel share price Target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 280 रुपए और दूसरा टारगेट 290 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:- sharika enterprises share price target
Raitel share price target 2025
भारतीय रेल में सफर और आसान और मजेदार और मनोरंजन बनाने के लिए raitel share ने रेल वायर की सर्विस दे रही है जो वाईफाई अनुभव के लिए बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया सर्विस से हैं,railwire wi fi की सुविधा 6108 अधिक स्टेशनों पर अपनी रेल वायर की वाईफाई की सुविधा प्रदान कर रही है जिसमें पहले 30 मिनट्स के लिए प्रवासी को फ्री में दिया जाता है और उसके बाद से 10 रुपए प्रति दिन या 75 रुपए महीना जैसे कम खर्च की सुविधा उपलब्ध हैं।
कंपनी के अगर हम निवेशकों को रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 1.8% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और पिछले 3 साल में कंपनी ने 3.1% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, पिछले 1 साल में कंपनी ने 40.6% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है,मतलब कंपनी ने अगर लॉन्ग टर्म के लिए देखें तो इतने अच्छे रिटर्न प्राप्त करके नहीं दिए लेकिन पिछले 1 साल में कंपनी में अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए है जिसके तहत भविष्य में raitel share price Target 2025 में पहिला टारगेट 320 रुपए और दूसरा टारगेट 350 रुपए तक जा सकता हैं।
Raitel share price target 2030
कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 72.84% की है, तो पब्लिक के पास होल्डिंग 21.98%, DII के पास 4.12% और FII के पास 1.05% की होल्डिंग दर्ज है अगर हम देखे तो प्रमोटर होल्डिंग का लेवल है जो बहुत ही हाई लेवल है जिससे जो निवेशक होते हैं वह कंपनी के ऊपर भविष्य के साथ वर्तमान में अधिक विश्वास उनका शेयर के प्रति प्रबल बनता जाता है।
भारतीय रेल में सफर करने वाले लोगों को और अधिक सुरक्षित इतना प्रदान हो इसलिए कंपनी ने 328 स्टेशन पर अपने सीसीटीवी का काम कंप्लीट किया है और साथ में 5102 स्टेशन वीडियो सर्विलेंस सिस्टम का कंपनी ने निर्माण किया है इसके तहत जो सफर करने वाले लोग होते हैं वह रेल सफर के लिए अधिक सुरक्षा प्रदान करने में विश्वास प्रदान करने वाली सर्विस कंपनी की raitel share कंपनी से दी जाती है जिसकी भविष्य में भी अधिक मांग हो सकती है जिसके तहत raitel share price Target 2030 में पहिला टारगेट 670 रुपये और दूसरा टारगेट 710 रुपये तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-hindustsn zinc share price Target
RISK OF Raitel share
रेलटेल कॉरपोरेशन कंपनी के अगर हम कामकाज के बाद करें तो यह पूरी तरह से भारतीय ट्रेन मंत्रालय पर निर्धारित है जिससे कारण अगर भारतीय रेल विभाग में कहीं नीतियां के फेरबदल से कामकाज पर असर पड़ता है तो एक ये रिस्क फ़ैक्ट नजर आता है।
Raitel share की मजबूती
- कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 72.84% की है।
- कंपनी में पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 26.98% के दर्ज किए हैं।
- कंपनी ने पिछले 3 साल में रेवेन्यू ग्रोथ 38.54% का दर्ज किया है।
- कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्ति है।
Raitel share की कमजोरी
- कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनियों में भारती एयरटेल और टाटा कम्युनिकेशन जैसे बड़े नाम शामिल है।
- कंपनी ने पिछले 5 साल में 1.8% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
मेरी राय:-
रेलटेल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन में काम करने वाली कंपनी है जिसके तहत आपको भविष्य में अच्छे खासे टारगेट की संभावना नजर आ सकती है लेकिन भारतीय राजनीतिक या रेल मंत्रालय में कई बदलाव के कारण इस शेयर में उतार-चढ़ाव नजर आ सकते हैं अगर आप इसमें निवेश की योजना बना रहे हैं तो शॉर्ट टर्म में इससे अच्छे रिटर्न आपको प्राप्त हो सकते हैं।
ये भी पढ़े:-suzlon share price Target
FAQ
सवाल-Is RailTel a debt free company?
जवाब- कंपनी पूरी तरह से कर्जमुक्त है।
सवाल-Is RailTel a government company?
जवाब- RailTel share कंपनी भारत सरकार रेल मंत्रालय के अधीन कंपनी है।
सवाल-railtel wifi plans
जवाब- railtel wifi plan में 10 रुपये प्रति दिन और 75 रुपये महिना और साथ में शुरू 30 मिनट्स 1mb फ्री सर्विस भी प्रदान की जाती है।
निष्कर्ष– रेलटेल कॉरपोरेशन लिमिटेड शेअर की जानकारी लेते हुए हमने कंपनी का इतिहास, कंपनी का विस्तार, कंपनी के सर्विसेज और साथ में शेयर बाजार में शेयर की वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और साथ में फ्यूचर को लेकर raitel share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट में सबको नजर आ सकते हैं इसकी पूरी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गई है अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
goyal aluminium share price target