30 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 150 करोड़ का आर्डर,पिछले 6 महीने में दिए 80% के रिटर्न,Sakuma Exports Share news hindi।

एग्रीकल्चर प्रोडक्ट की ट्रेडिंग करने वाली Sakuma Exports Share कंपनी को वर्तमान में 150 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है साथ में यह स्टॉक जो शेयर बाजार में ₹30 के नीचे ट्रेड कर रहा है और पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 80% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

कंपनी की शुरुआत सकुमा एक्सपोर्ट लिमिटेड के नाम से 1 दिसंबर 1998 में इस कंपनी की शुरुआत हुई है कंपनी एग्रो बेस्ड कम्युनिटीज पदार्थ का ट्रेडिंग करने का और एक्सपोर्ट करने का काम करती है कंपनी के अगर हम उसमें प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी ऑयल सीड्स, ग्रेंस, पल्सेस, स्पाइसेज के साथ onion ,cashews,वाटरमेलन, चिल्ली जैसे प्रोडक्ट शामिल है।

Sakuma Exports Share news hindi

कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी अच्छी मानी जाएगी क्योंकि Sakuma Exports Share कंपनी के ऊपर 16.52 करोड़ का कर्ज है, तो साथ में कंपनी के पास 20.81 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 61.88% की दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 917.12 करोड़ का है।

कंपनी ने भारतीय शेयर बाजार को यह जानकारी दी है कि Sakuma Exports Share कंपनी को शुगर का सप्लाई करने के लिए 150 करोड़ का आर्डर वेस्ट बंगाल और बिहार से प्राप्त हुआ है जिसके तहत अब इस स्टॉक में आने वाले दिनों में कुछ हलचल अप्पर साइड में दिख सकती है।

कंपनी निवेशकों को लगातार कुछ सालों से डिविडेंड देती आई है, जिस कारण sakuma Exports Share कंपनी का डिविडेंड यिल्ड 0.18% का दर्ज है, तो इस स्टॉक में पिछले तीन साल में 79% की रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 129% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 80% के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, साथ में कंपनी के पिछले 3 साल का रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ 25% से ऊपर भी है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

 ये भी पढ़े

Marico Share को मिले शेर खान ब्रोकरेज फर्म से 30% के रिटर्न के टारगेट

गोल्ड स्टॉक की नई अपडेट के बाद स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार

Reliance Infra Share को विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group