53 रुपए शेयर को 75,24,00,000 रुपए का ऑर्डर। salasar techno share new order news 

शेयर बाजार का इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर की salasar techno share कंपनी को 75,24,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है तो शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज,शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और नया ऑर्डर की विस्तार से जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

Salasar Techno Engineering Ltd

salasar techno share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 24 अक्टूबर 2001 को सालासर पेट्रोकेमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर हुई थी, फिर बाद में 2005 में उत्तर प्रदेश में उनके पहले फैक्ट्री का निर्माण किया गया, फिर 13 जून 2006 को इसका नाम बदलकर सालसार टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड कर दिया गया कंपनी का अगर मुख्य बिजनेस की बात करें तो कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है, तो उसमें कंपनी स्टील फैब्रिकेशन,इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन, टेलीकम्युनिकेशन टावर ,ट्रांसमिशन टावर सबमिशन स्ट्रक्चर, सोलर मॉडल माउंटिंग ,स्मार्ट लाइटिंग, पोल्स मोनोपल्स कार्ड रेल्स ,सबमिशन स्ट्रक्चर, सोलर मॉडल, माउंटिंग स्ट्रक्चर जैसे काम करती है तो साथ में कंपनी ISO 9001:2008 और 14001:2004 से कंपनी प्रमाणित है।

salasar techno share वर्तमान की स्थिति

कंपनी का मार्केट 1,657.45 करोड़ का है,तो salasar techno share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 270.45 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 21.13 करोड़ की है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.19% का है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 63.07% की दर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 44.75% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 26.03% का दर्ज है।

पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी

कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो salasar techno share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 24% रिटर्न, पिछले 1 साल में 56% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 78% रिटर्न ,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 28% के रिटर्न निवेश को प्राप्त करके दिए हैं।

salasar techno share

75,24,00,000 रुपए का ऑर्डर

salasar techno share कंपनी की वर्तमान से 53 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 58 रुपए का और 52 वीक लो लेवल ₹27 का है कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 75,24,00,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन रवांडा ट्रांसमिशन सिस्टम से EPC की तहत अंतर्राष्ट्रीय से 110 केवी ट्रांसमिशन लाइन कनेक्टिंग का काम मिला है, जो आने वाले 18 महीना में इसे पूरा करना है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

READ MORE-साल में 4 बार डिविडेंड देने वाली कंपनी की बोनस शेयर की घोषणा

 

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group