7 रुपए के पेनी स्टॉक को मिला 85000000 का ऑर्डर,स्टॉक में तेजी दर्ज

shashijit infra share news today: रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन में काम करने वाली shashijit Infra Share कंपनी को 85000000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, साथ में यह स्टॉक मार्केट में ₹7 के आसपास ट्रेड कर रहा है ऑर्डर मिलने के बाद इस स्टॉक में तेजी दर्ज हो रही है और साथ में इस कंपनी के स्टॉक में पिछले 1 महीने में 27% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

Shashijit Infraprojects Ltd

शशिजीत कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरुआत वापी गुजरात से 5 नवंबर 2007 को हुई है इस कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस vapi गुजरात में ही स्थित है तो यह कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन के साथ इंडस्ट्रियल, रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट, पावर प्लांट , ईटीपी प्लांट, पावर सर्विस स्टेशन जैसे कामकाज करती है।

प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.16%

shashijit Infra Share कंपनी की वित्तीय स्थिति इतनी अच्छी नहीं मानी जाएगी क्योंकि कंपनी के ऊपर 11.99 करोड़ का कर्ज और कंपनी का मार्केट कैप केवल 42.10 करोड़ का है, यह तो कंपनी यह प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.16% का है।

सिविल वर्क के तहत 8.50 करोड़ के नए आर्डर

कंपनी में स्टॉक मार्केट को यह जानकारी दी है कि shashijit Infra Share कंपनी को अपार इंडस्ट्रीज और मास्टर कुक हाउस एलएलजी की तरफ से सिविल वर्क के तहत 8.50 करोड़ के नए आर्डर मिले है,इस कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 10.08 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 4.38 रुपए का है।

8 लाख का घाटा पेश किया है

चौथे तिमाही में 6.70 करोड़ के नेट सेल्स पर 8 लाख का घाटा पेश किया है, वही प्रदर्शन पिछले साल 2023 के चौथे तिमाही में 9.95 करोड़ के नेट सेल्स पर 13 लाख का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।

कंपनी ने पिछले 1 साल का प्रदर्शन देखते हैं तो पिछले एक साल में 11% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 26% के रिटर्न तो पिछले 1 महीने में shashijit Infra Share कंपनी में 27% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े

D-link share ने जारी किया एक साथ 2 डिविडेंड,साल 2023 में भी दिया 2 बार डिवीडेंड

उत्तराखंड से इंफ्रा कंपनी को मिला 751 करोड़ का ऑर्डर,236% का रिटर्न पिछले 1 साल में

एग्रोकेमिकल की कंपनी का 6 रुपए का डिविडेंड,पिछले 3 महिने में 55% रिटर्न

आशीष कचोलिया निवेशक कंपनी को मिला 1850 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group