100 रुपए नीचे PSU स्टॉक को मिला गुजरात से बड़ा ऑर्डर,Sjvn Share latest order news

पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में काम करने वाली Sjvn Share कंपनी जो भारत सरकार के PSU स्टॉक में शामिल है,जो शेयर स्टॉक बाजार में ₹100 के नीचे ट्रेड कर रहा है, इसको गुजरात सरकार की तरफ से सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है, जिसके तहत अब इस शेयर में तेजी दर्ज हो सकती है और साथ में इस कंपनी में पिछले 6 महीने में 130% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN)

sjvn share कंपनी के बारे में,

सतलज नदी पर बनाए पावर प्रोजेक्ट को भारत सरकार ने 1988 में सतलुज विद्युत निगम लिमिटेड नाम रख दिया गया जिसे एसजेवीएन भी कहा जाता है,भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के एक समझौता के तहत इसकी शुरुआत की गई थी, असल में यह कंपनी पावर के सेक्टर में ही काम करती है,तो उसमें कंपनी विंड पावर, सोलर पावर, हाइड्रो पावर, थर्मल पावर और ट्रांसमिशन का भी कंपनी काम करती है कंपनी मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश बिहार, गुजरात, उत्तराखंड ,महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में अधिकतर काम करती है और साथ में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी ने भूटान और नेपाल में भी सफलतापूर्वक कार्य किया है।

Sjvn Share latest order news

कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 81.85% की दर्ज

Sjvn Share कंपनी के वर्तमान की स्थिति को देखे ,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 35,977.27 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 81.85% की दर्ज है और कंपनी के ऊपर वर्तमान में 7,140.13 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो कुल राशि 3,030.25 करोड़ की है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 21.20% और प्रॉफिट ग्रोथ 39.48% का दर्ज है।

साल 2023 में लगातार मिले ऑर्डर

Sjvn Share के लिए साल 2023 अच्छा माना जाएगा, क्योंकि कंपनी ने अच्छी ग्रोथ के साथ कंपनी को बड़े-बड़े ऑर्डर भी मिले हैं तो उसमें उत्तराखंड से 1200 करोड़ का ऑर्डर और साथ में टाटा पावर कंपनी के साथ एक समझौता रहते हो 200 मेगावाट और प्रोजेक्ट के लिए बढ़ा समझौता भी इसी साल के अंत में हुआ था और साथ में कंपनी को लगातार साल इस साल ऑर्डर भी बड़े-बड़े प्राप्त हुए हैं।

पिछले 6 महीने में 130% की रिटर्न

साल 2023 में निवेशकों को इस कंपनी में पिछले 3 महीने में 26% के रिटर्न पिछले 6 महीने में 130% की रिटर्न, तो पिछले 1 साल में कंपनी ने 164% के शानदार रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं,वर्तमान में यह स्टॉक 91.55 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, जिसका 52 वीक हाई लेवल 100.40 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 30.40 रुपए का दर्ज है।

स्टॉक को मिला गुजरात से बड़ा ऑर्डर

साल 2023 के अंत में Sjvn Share कंपनी को गुजरात ऊर्जा विकास निगम से सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर जो प्राप्त हुआ है वह 100 मेगा वाट का आर्डर प्राप्त हुआ है,जिसके तहत एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी जो इस सोलर प्रॉजेक्ट के लिए 550 करोड़ के लागत लगाने वाली है।

READ MORE- sjvn share price target 2023,2024,2025,2030

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी न्यूज़ पढ़े…टाटा के स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म से 15% के टारगेट

Zomato Share को मोतीलाल ओसवाल ने दिए 2024 के लिए टारगेट

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group