Aarti Industries Share को मिला 3000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट,स्टॉक ने बनाया 52 week हाई। 

केमिकल का निर्माण और सप्लाई करने वाली Aarti Industries Share कंपनी को 3000 करोड़ के लॉन्ग टर्म के लिए सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसके तहत ही स्टॉक ने अपनी स्टॉक बाजार में 52 वीक हाई लेवल को भी पार कर चुका है और साथ में यह कंपनी ने पिछले 3 महिने 30% रिटर्न भी दिए है।

Aarti Industries Ltd

Aarti Industries Share कंपनी का कामकाज

आरती इंडस्ट्रीज भारत की केमिकल निर्माण क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है,यह कंपनी फार्मास्यूटिकल, एग्रीकल्चरल, पॉलीमर जैसे क्षेत्र के लिए केमिकल का निर्माण करती है तो कंपनी साथ में कैंसर के दवाई में भी केमिकल का निर्माण करती है, कंपनी की शुरुआत 1984 में आरती ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड तौर पर इसकी शुरुआत की गई थी।

Aarti Industries Share got contract worth Rs 3000 crore

कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 43.57% का दर्ज

आरती इंडस्टरीज शेयर कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2,873.98 करोड़ का कर्ज है, पर कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 43.57% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 23,372.45 करोड़ का है,कंपनी के पास 194.34 करोड़ की राशि फ्री में अवेलेबल है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 8.69% का दर्ज है।

कंपनी के ग्रोथ में आई है कमी

अक्टूबर 2021 में यह स्टॉक अपने 1,156 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, उसके बाद ही स्टॉक में भारी लगातार गिरावट ही नजर आई है, जुलाई 2023 में ये स्टॉक ₹450 रुपए पर आया था, उसके बाद अब स्टॉक में एक बार फिर अच्छी खासी रैली दिखाते हुए 649 रुपए का अपना 52 वीक हाई लेवल भी स्टॉक ने बनाया है।

कंपनी ने पिछले 3 साल में 1% के रिटर्न

Aarti Industries Share कंपनी ने पिछले 3 साल में जो प्रॉफिट ग्रोथ है वह 1.41% का ही दर्ज किया है, और साथ में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ भी पिछले 3 साल का 8% का दर्ज है और साथ में कंपनी ने पिछले 3 साल में 1%  के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 2% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

स्टॉक को मिला 3000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 644 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका अब 52 वीक हाई लेवल 649 रुपए का बन गया और 52 वीक लो लेवल 438 का दर्ज है, Aarti Industries Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 3000 करोड़ का लॉन्ग टर्म के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एग्रो केमिकल के प्रोडक्ट के तहत कंपनी आने वाले 9 साल में 3000 करोड रुपए का कॉन्ट्रेक्ट मिला है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी न्यूज़ पढ़े…टाटा के स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म से 15% के टारगेट

Zomato Share को मोतीलाल ओसवाल ने दिए 2024 के लिए टारगेट

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group