ऑटो सेक्टर की कंपनी का स्टॉक स्प्लिट फैसला,विजय केड़िया और डॉली खन्ना का फेवरेट स्टॉक

ऑटो एंसिलरी सेक्टर की कंपनी talbros auto compont share आने वाले दिनों में स्टॉक स्प्लिट का फैसला लेने वाली है असल में इस शेयर में भारत के सबसे मशहूर इन्वेस्टर डॉली खन्ना और विजय केडिया ने भी इस शेयर में निवेश किया है,इस शेयर की शुरू में हम जानकारी में कंपनी की वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी साथ में स्टॉक स्प्लिट के फैसले के ऊपर चर्चा करने वाले हैं।

Talbros Automotive Components Ltd

talbros auto compont share कि जानकारी

कंपनी मुख्य रूप से वाहन क्षेत्र में जितनी भी कंपनियां है उसमें जो बड़े-बड़े नाम शामिल है उसमें अशोक लेलैंड, बजाज, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, सुजुकी, फोर्स मोटर्स, जनरल मोटर्स, हीरो, होंडा हुंडई ,महिंद्रा एंड महिंद्रा ऐसे कंपनियों को गैसकेट्स, गैसकेट किट्स,स्टीयरिंग,शीट मेटल प्रोडक्ट और फॉर्जिंग्स की सप्लाई करती है।

talbros auto compont share वर्तमान स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप 1,040.74 करोड़ का है, तो कंपनी के 5.38 करोड़ का फ्री कैश फ्लो है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 58.42% की दर्ज है, तो कंपनी के वर्तमान में कंपनी के ऊपर 89 करोड का कर्ज है, कंपनी ने अपने निवेशक को अब तक 0.32% डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 29.95% और प्रॉफिट ग्रोथ 10.24% के दर्ज है।

ऑटो सेक्टर की कंपनी का स्टॉक स्प्लिट फैसला,विजय केड़िया और डॉली खन्ना का फेवरेट स्टॉक

talbros auto compont share की रिटर्न की जानकारी

कंपनी की रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 25%सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और पिछले 3 साल में कंपनी 97.4 % के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, तो 1 साल में कंपनी ने 53.2% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, मतलब कंपनी ने शॉर्ट टर्म हो या लॉन्ग टर्म हर प्रकार से अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है।

ये भी पढ़े:- शॉर्ट टर्म में 4 शेयर आपको 30% का रिटर्न प्राप्त करके दे सकते हैं।

कंपनी का स्टॉक स्प्लिट का फैसला 

कोई भी कंपनी स्टॉक स्प्लिट का फैसला इसलिए लेती है जब शेयर की प्राइस हाई लेवल पर जाती है और जो आम निवेशक होते हैं उस प्राइस को खरीद नहीं सकते इसलिए उससे प्राइस को विभाजन करते हुए उस शेयर प्राइस को कम किया जाता है जिससे आने वाले दिनों में उस शेयर में नए निवेशक और उसमें वॉल्यूम भी बढ़ जाती है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार talbros auto compont share में जो कंपनी है वह स्टॉक्स स्प्लिट का फैसला अपने 10 अगस्त से होने वाले बोर्ड बैठक में यह फैसला लेने वाली है कि कंपनी के जो वर्तमान प्राइज है उसका इस को पांच भागों में विभाजन करते हुए स्टॉक स्प्लिट हो जाएगा,वर्तमान में talbros auto compont share price 850 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

विजय केड़िया और डॉली खन्ना की हिस्सेदारी

भारत में सुपर इन्वेस्टर में शामिल विजय केडिया और डॉली राजीव खन्ना ने इस शेयर में अगर निवेश की बात करें तो विजय केड़िया ने 12.65 करोड के शेयर में निवेश है और डॉली राजू खन्ना के 15.66 करोड़ के शेयर में निवेश है।

स्टॉक स्प्लिट के फायदा

किसी भी कंपनी का अगर स्टॉक स्प्लिट होता है तो जो निवेशक होते हैं उनको आपकी जो शेयर की संख्या होती है वह भी बढ़ जाती है,साथ में डिविडेंड का अधिक तौर पर फायदा होता है साथ में अगर कंपनी फंडामेंटल तौर पर अच्छी खासी ग्रोथ करती हुई नजर आएगी,तो उसके राशि है उसमें भी आपको आने वाले दिनों में बढ़ोतरी नजर आती है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले सलाह जरूर ले।

ये भी पढ़े:-हवाई अड्डे के खबर से इस स्टॉक में आई तूफानी तेजी

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group