स्टॉक मार्केट की रिटेलिंग सेक्टर की कंपनी vaibhav global share जिसमें विजय केडिया जी में निवेश किया है, उसे कंपनी ने दूसरे तिमाही के नतीजे कमजोर पेश किया है, लेकिन फिर भी कंपनी ने अपने निवेशकों को साल का चौथा डिविडेंड देने की घोषणा की है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे उसके बाद शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो डिविडेंड और दूसरे तिमाही के और साथ में विजय केडिया के निवेश की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं।
Vaibhav Global Ltd
vaibhav global share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1989 में वैभव जेम्स लिमिटेड के तौर पर हुई थी, जो इसका नाम 2013 में बदलकर वैभव ग्लोबल लिमिटेड कर दिया गया, कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस जयपुर,राजस्थान में स्थित है, तो कंपनी के अगर हम मुख्य कामकाज की बात करें तो कंपनी इलेक्ट्रॉनिक रिटेनर फैशन ज्वैलरी और लाइफस्टाइल एसेसरीज का निर्माण करती है तो उसमें कंपनी के अगर न्वर्तमान के प्रोडक्ट की बात करें तो जेमस्टोन, डायमंड, ज्वेलरी और चैन का कंपनी निर्माण करती है,कंपनी अपने अधिक तर प्रॉडक्ट ई-कॉमर्स से ही सेल है उसमें से वेबसाइट, मोबाइल, एप और टीवी के माध्यम से अपने प्रोडक्ट का बिक्री करती है, तो कंपनी यूएसए, यूनाइटेड किंगडम में भी टीवी शॉपिंग चैनल के माध्यम से बिक्री करती है।
कंपनी की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 6,949.84 का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 57.13% की दर्ज है, तो vaibhav global share कंपनी के पास भी कैश के स्वरूप में 50.73 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी का डिविडेंड 1.47% का दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 107.53 करोड़ का कर्ज है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ -10.77% के तो प्रॉफिट ग्रोथ -22.47% का दर्ज है।
निवशेक को रिटर्न की जानकारी
कंपनी का शेयर मई 2021 में 935 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, वहां से कंपनी ने गिरावट दर्ज की है, जो vaibhav global share कंपनी अब 420 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, देखा जाए तो कंपनी में पिछले 5 साल में 24% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 3% के रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 18% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 30% के रिटर्न,निवशेक को प्राप्त करके दिए हैं।
vaibhav global share के दूसरे तिमाही नतीजे
कंपनी ने जो दूसरे तिमाही के नतीजे पेश किए हैं वहां पर थोड़े कमजोर आंकड़े पेश किए हैं, क्योंकि vaibhav global share कंपनी ने 116.38 करोड़ के नेट सेल्स पर 20.61 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, देखा जाए तो सितंबर 2022 में कंपनी ने 90.43 करोड़ के नेट सेल्स पर 38.09 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था और साथ में जून 2023 में जो कंपनी ने पहले तिमाही के नतीजे पेश किए थे, वहां पर कंपनी ने 126 करोड़ के नेट सेल्स पर 7 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था तो देखा जाए तो जून 2023 में कंपनी के नेट सेल्स में थोड़ी कमजोरी पेश किया और साथ में सितंबर 2022 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 38.09 करोड़ का था जो इस बार 20.61 करोड़ का ही आया है।
साल का चौथा डिविडेंड की घोषणा
दूसरे तिमाही के नतीजे में थोड़ी कमजोरी आने के बाद भी vaibhav global share कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है, डिविडेंड की राशि 1.50 रुपए की है और इसकी एक्स डेट 7 नवंबर 2023 और रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2023 की रखी गई है, यह साल का चौथा डिविडेंड है, इससे पहले कंपनी में फरवरी 2023 में 1.50 रुपए का,जून 2023 में 1.50 रुपए का,अगस्त 2023 में भी कंपनी ने 1.50 रुपए का डिविडेंड दिया था,मतलब कंपनी ने लगातार डिविडेंड देती आई है और यह साल का चौथा कंपनी का डिविडेंड है।
विजय केडिया और आशीष कचोलिया का निवेश
भारतीय शेयर बाजार में सुपर इन्वेस्टर में शामिल विजय केडिया जिनकी टोटल नेटवर्थ 1,428 करोड़ की है, उन्होंने vaibhav global share में सितंबर 2022 में 1.95% की हिस्सेदारी खरीदी है और अब सितंबर 2023 में वह हिस्सेदारी 1.98% तक बढ़ोतरी की है और इसकी वैल्यू 138 करोड़ की है और साथ में इस कंपनी में भारत के दूसरे सुपर इन्वेस्टर में शामिल आशीष कचोलिया जिनकी टोटल नेटवर्थ 2,575.21 करोड़ की है,उन्होंने भी वैभव ग्लोबल शेयर में सितंबर 2022 में 1.21% की हिस्सेदारी खरीदी थी और इसकी वर्तमान में अब वह वैल्यू 84 करोड़ की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–अदानी का यह स्टॉक फोकस में आ सकता है
अयोध्या का राम मंदिर शुरू होने के बाद एक स्टॉक में होगी बंपर कमाई
महारत्न में शामिल 100 रुपए नीचे शेयर, निवेशक को 5 रुपए डिविडेंड