midhani share news today: भारत का चंद्रयान-3 मिशन सफलता के बाद अब आदित्य L-1 मिशन के लिए स्टील और आयरन प्रॉडक्ट सेक्टर की कंपनी mishra dhatu nigam share कंपनी बड़ा योगदान रहा है,तो शुरू हम कंपनी का कामकाज शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और इतने बड़े सफलतापूर्वक ऑर्डर पूरे करने के तहत अब शेयर का रुझान क्या हो सकता है इसकी जानकारी लेने वाले हैं।
Mishra Dhatu Nigam Ltd
Mishra Dhatu Nigam share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत भारत के रक्षा मंत्रालय की ओर की तरफ से 1976 में इस mishra dhatu nigam share कंपनी की शुरुआत हैदराबाद के कंचनबाग में इसकी शुरुआत हो चुकी थी, तो कंपनी के अगर वर्तमान के प्रोडक्ट की बात करें तो अलॉय में सुपरअलॉय, टाइटेनियम एंड टाइटेनियम अलॉय,स्पेशल स्टील प्रॉडक्ट का निर्माण करती है तो साथ में कंपनी लॉन्ग प्रॉडक्ट,फ्लैट प्रोडक्ट,ओपन डाई फॉर्जिंग्स, इन्वेस्टमेंट casting जैसे प्रॉडक्ट शामिल हैं।
Mishra Dhatu Nigam share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 7,704.36 करोड़ का है, तो mishra dhatu nigam share कंपनी का अपने निवेशकों को जो डिविडेंड दिया है,उसका यील्ड 0.81% का दर्ज है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 74% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 267.58 करोड का कर्ज है, कंपनी के पास फ्री कैश में जो राशि है वह 62.58 करोड़ की है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 5.69% के और प्रॉफिट ग्रोथ 6.02% के दर्ज है।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
कंपनी के पिछले 5 साल के रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो mishra dhatu nigam share कंपनी ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को 101% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं वैसे पिछले 1 साल में कंपनी ने 103% रिटर्न ,पिछले 3 साल के 24% रिटर्न और पिछले 5 साल में 21% के रिटर्न कंपनी ने प्राप्त करके दिया है मतलब कंपनी ने अपने निवेशकों को निराश नहीं किया है और साथ में कंपनी के पिछले 3 साल के अगर हम ROCE देखें तो वह 20 % के दर्ज है।
aditya L1 में रहा कंपनी का बड़ा योगदान
mishra dhatu nigam share कंपनी की वर्तमान प्राइस की स्थिति देखें तो वर्तमान में यह शेयर ₹411 पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक हाई लेवल ₹426 का और 52 वीक लो लेवल ₹172 का दर्ज है, कंपनी के मिले जानकारी के अनुसार कंपनी ने जो आदित्य L1 जो इसरो का सूर्य का मशीन है,वो 2 सितंबर को लॉन्च किया गया है उसके लिए कंपनी ने विशेष रूप से आदित्य L1 मिशन के लिए जो क्रिटिकल मटेरियल का यूज किया गया है वह इस कंपनी की ओर से दिया गया है।
इसरो के chandrayaan-3 मिशन के सफलता के बाद अब शुरू आदित्य L1 को भी लॉन्च कर चुकी है तो इसमें जितने भी कंपनियों ने योगदान दिया है उनके शेयर में कमाल की बढ़ोतरी हुई है और अब आदित्य L1 के लिए mishra dhatu nigam share ने योगदान अधिक है जिसके तहत रशिया के मून मिशन फेल होने के बाद ,विदेश के जितने भी स्पेस एजेंसी है उनकी ओर से अधिक से अधिक ऑर्डर इन कंपनियों के मिलने की संभावना अधिक है।
mishra dhatu nigam share कंपनी ने जून 2023 में जो तिमाही के नतीजे पेश किए थे वह मार्च 2023 के नतीजे से कमजोर पेश किए थे और सालाना नतीजे देखें तो कंपनी सालाना तौर पर अच्छी ग्रोथ है लेकिन तिमाही नतीजे कमजोर कंपनी ने इसलिए पेश किए थे कि कंपनी के पास आर्डर कम थे लेकिन अब अगले तिमाही में कंपनी बेहतर नतीजे पेश कर सकती है इसके तहत शेयर अपने 52 वीक हाई लेवल जरूर पार करने कामयाब हो सकता है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-170 शेयर को 8,398 करोड़ के नए चार ऑर्डर