शेयर मार्केट की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की om infra share कंपनी ने अपनी पिछले पांच तिमाही से वर्तमान में क्वार्टर 2 के बेहतर नतीजे पेश किए हैं और इस कंपनी में आप भारत के सुपर इन्वेस्टर में शामिल विजय केडिया जी ने भी निवेश किया है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी लेंगे शेयर बाजार में इसकी की वर्तमान की स्थिति, निवेशकों को रिटर्न की जानकारी और क्वार्टर 2 के जो नतीजे और विजय केडिया जी के निवेश के बारे में इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
Om Infra Ltd
om infra share कंपनी के बारे में
ओम मेटल इंफ्रा प्रोजेक्ट नाम से इसकी शुरुआत 1971 में हुई थी और इस कंपनी का बिजनेस अलग-अलग क्षेत्र से आता है तो मुख्य रूप से कंपनी स्टील फैब्रिकेशन, रियल एस्टेट, होटल टूरिज्म, हाइड्रो पावर डेवलपमेंट पर काम करती है, लेकिन कंपनी वर्तमान में 3 सेक्टर में अधिक काम करती है उसमें रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन शामिल है, कंपनी के अगर हम ऑफिस की बात करें तो कोलकाता, मुंबई, जयपुर और कोटा में कंपनी के ऑफिस है तो कंपनी का हेड ऑफिस न्यू दिल्ली में स्थित है।
om infra share की शेयर बाजार में वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 900.44 करोड़ का है,तो om infra share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 69.09% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 107 करोड़ का कर्ज है, तो 67.78 करोड़ की राशि फ्री में कंपनी के पास उपलब्ध है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.53% का,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 148.87% के,तो प्रॉफिट ग्रोथ 0% का दर्ज है।
निवेशक को रिटर्न की जानकारी
निवेशकों के लिए यह लंबे समय के लिए एक अच्छा रिटर्न देने वाला स्टॉक साबित हुआ है, इस om infra share कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 23% का रिटर्न ,तो रिवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का 56% का दर्ज किया है, तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 125% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 159% के रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 75% के रिटर्न तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 25% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
5 तिमाही से बेहतर पेश किए Q2 के नतीजे
om infra share कंपनी ने अपने दूसरी तिमाही के जो नतीजे पेश किए हैं वहां पर कंपनी ने 258 करोड़ के नेट सेल्स पर 22 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो पिछले जून 2023 में जो नतीजे पेश किए थे वहां पर कंपनी को 15 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था, अगर हम सभी पिछले नतीजे देखे, तो वर्तमान के जो नतीजे हैं, वह सबसे बेहतर है अगर सितंबर 2022 की बात करें तो वहां पर कंपनी को 73 करोड़ के नेट सेल्स पर 6 करोड़ का लॉस हुआ था जो इस साल कंपनी 22 करोड से प्रॉफिट में आई है।
विजय केडिया ने पोर्टफोलियो में om infra share को किया शामिल
कंपनी का शेयर वर्तमान में 93 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 98 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 29 रुपए का है, भारत के सुपर इन्वेस्टर में शामिल विजय केडिया जी ने om infra share कंपनी में सितंबर 2023 में निवेश किया है और उनकी जो हिस्सेदारी है वह 2.56% की और उनकी जो होल्डिंग वैल्यू 23.06 करोड की है, वर्तमान में विजय केडिया की नेट वर्थ 1,411.74 करोड़ की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-suzlon energy share में होगी बड़ी हलचल, मुकुल अग्रवाल ने बेची अपनी हिस्सेदारी!
पश्चिम रेलवे से नवरत्न शेयर को 419 करोड़ का ऑर्डर
उत्तर प्रदेश सरकार का 60 रुपए के पैनी स्टॉक को 5,45,00,000 रुपए का ऑर्डर