स्टॉक मार्केट की टेक्सटाइल सेक्टर की pearl global share कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे कमजोर पेश किए हैं,फिर भी कंपनी ने निवेशकों के लिए 12.50 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है, और इसमें सुपर इन्वेस्टर मुकुल अग्रवाल जी का भी निवेश है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी लेंगे उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसकी वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो डिविडेंड की घोषणा और दूसरे तिमाही के रिजल्ट और साथ में मुकुल अग्रवाल जी का इस कंपनी में कितना निवेश है, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ के माध्यम से लेने वाले हैं।
Pearl Global Industries Ltd
pearl global share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 5 जुलाई 1989 में मीणा एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर हुई थी, फिर इसका नाम बदलकर 31 जुलाई 2006 को पर पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज कर दिया गया,कंपनी टेक्सटाइल क्षेत्र के क्लॉथिंग क्षेत्र में कंपनी चिल्ड्रन वेयर, वर्क वेयर, स्लिपवेयर,डेनिम, आउट व्हेयर, स्लीपवेल जैसे प्रोडक्ट का निर्माण करती है कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार 8 देश में किया है उसमें भारत, बांग्लादेश, वियतनाम ,इंडोनेशिया ,हॉन्ग कोंग ,स्पेन यूके ,यूएसए जैसे प्रमुख देश शामिल है, तो कंपनी साल भर में 70 मिलियन तक अपने प्रोडक्ट बेचती हैं।
pearl global share की शेयर बाजार में स्थिति
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 66.58% की दर्ज है, तो pearl global share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 206.39 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश में 89.38 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.58% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 18.21% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 98.16% का दर्ज है, वर्तमान का कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,733.49 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 120% का दर्ज है, तो pearl global share कंपनी ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 55% के रिटर्न,पिछले 3 साल में 97% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 195% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 183% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, मतलब यह शेयर निवेशकों के लिए लगातार अच्छे रिटर्न देने वाला स्टॉक साबित हुआ है।
दूसरे तिमाही के नतीजे कमजोर
कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे कमजोर पेश किए हैं,क्योंकि pearl global share कंपनी ने 218.50 करोड़ के नेट सेल्स पर 1.20 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो पिछले जून 2023 में कंपनी के नतीजे आए थे वहां पर कंपनी ने 257.50 करोड़ के नेट सेल्स पर 11.59 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, और अगर हम पिछले साल सितंबर 2022 की बात करें तो वहां पर कंपनी ने 300.52 करोड़ के नेट सेल्स पर 5.60 करोड़ का शुद्ध मुनाफा से किया था मतलब दोनों तरफ से कंपनी ने नतीजे कमजोर ही पेश किए हैं।
12.50 रुपए डिविडेंड की घोषणा
कंपनी ने अपनी दुसरे तिमाही के नतीजे कमजोरी पेश किए हैं,पर pearl global share कंपनी में फिर भी निवेशकों के लिए 12.50 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की गई है और इसकी एक्स डेट 22 नवंबर 2023 की रखी गई है, यह साल का तीसरा डिविडेंड है, इससे पहले मई 2023 में कंपनी ने 5 रुपए का डिविडेंड दिया था, फिर उसके बाद सितंबर 2023 में कंपनी में 5 रुपए का ही डिविडेंड दिया था, मतलब इस बार का डिविडेंड कंपनी में काफी अच्छा दिया है।
मुकुल अग्रवाल का निवेश
मुकुल अग्रवाल जो भारतीय शेयर मार्केट के एक सुपर इन्वेस्टर में शामिल है, उनकी टोटल नेटवर्थ 3,961 करोड़ की है, जिन्होंने इस pearl global share कंपनी में दिसंबर 2022 ने 3.46% की हिस्सेदारी खरीदी है, जो उसकी वैल्यू वर्तमान में 94.46 करोड़ की हो रही है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर