टाटा समूह की सबसे पुरानी और प्रमुख स्टील और आयरन प्रोडक्ट सेक्टर की Tata Steel Share कंपनी को यस सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फर्म ने 15% के टारगेट दिए हैं और साथ में अब इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,64,229.93 करोड़ का हो गया है।
Tata Steel Ltd
Tata Steel Share कंपनी के बारे में,
कंपनी स्टील मैन्युफैक्चर में एक मल्टीनेशनल स्टील मैन्युफैक्चर कंपनी है, जिसकी शुरुआत 26 अगस्त 1907 में जमशेदपुर, झारखंड में इसकी शुरुआत की गई थी, कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस मुंबई में स्थित है,तो कंपनी के वर्तमान में कामकाज के बात करें तो कंपनी के जो प्रोडक्ट है उसमें बड़ी लंबी लिस्ट है तो उसमें मुख्य रूप से ऑटोमोटिव स्टील,गलवानो, टाटा एग्रिको,टाटा एस्ट्रम, टाटा बियरिंग्स,टाटा पाइप, टाटा शक्ति, टाटा स्टीलियम जैसे प्रोडक्ट शामिल है।
कंपनी की वर्तमान प्रदर्शन
वर्तमान की प्रमोटर्स की होल्डिंग 33.9% की दर्ज है, तो Tata Steel Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,64,229.93 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर 38,179.01 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 1,077.33 करोड़ की राशि फ्री में पड़ी हुई है, कंपनी का डिविडेंड 2.7% का दर्ज है।
पिछले 1 साल में 27% के रिटर्न
शेयर मार्केट में टाटा समूह का कोई भी स्टॉक ने निराश नहीं करता तो इसी स्टॉक ने भी निवेशकों निराश नहीं किया है,Tata Steel Share कंपनी ने पिछले 1 साल में 27% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 28% की रिटर्न,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 21% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म से 15% के टारगेट
टाटा स्टील भारतीय स्टील सेक्टर में पोजीशन मजबूत है और साथ में यूरोपियन बिजनेस के क्षेत्र में भी मजबूती और अधिक बढ़ने के संकेत भी आ रहे हैं जिसके तहत येस सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फ्रॉम ने इसे ADD बनाते हुई,Tata Steel Share में शॉर्ट में 15% की तेजी की संभावना स्टॉक में नजर आ रही है।
भारतीय शेयर मार्केट में वर्तमान में स्टॉक 133 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 137.60 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 101.5 रुपए का दर्ज है, यस सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फ्रॉम ने इसे शॉर्ट टर्म के लिए 153 रुपए का टारगेट दिया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी न्यूज़ पढ़े…