टेक्सटाइल सेक्टर की akshar spintex Share कंपनी जो वर्तमान में 7 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, उसको एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है और उसकी राशि 171.17 करोड़ की है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसका प्रदर्शन, साथ में पिछले रिटर्न की जानकारी और साथ में जो बड़ा ऑर्डर कंपनी को मिला है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ में लेने वाले हैं।
Akshar Spintex Ltd
akshar spintex Share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 19 जून 2013 को गुजरात के जामनगर से इसकी शुरुआत अक्षर स्पिनटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर हुई थी, वर्तमान में अगर हम कंपनी के मुख्य कामकाज की बात करें तो कंपनी कॉटन यार्न का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है, लेकिन मुख्य रूप से कंपनी के दो प्रोडक्ट है उसमें फाइबर्स में कंपनी नेचुरल कॉटन का निर्माण करती है,तो यार्न में कंपनी अलग-अलग प्रोडक्ट है तो मुख्य रूप से उसमें slub yarn,fancy yarn,organic yarn,core spun yarn, Eli twist yarn का निर्माण करती हैं।
akshar spintex Share वर्तमान प्रदर्शन
akshar spintex Share कंपनी का कुल मार्केट 174.99 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 43.75 का दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 17.67 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 2 लाख की राशि उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ -21.25% के, तो कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ -139.36% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले 5 साल में 2% की गिरावट दर्ज की है, तो akshar spintex Share कंपनी पिछले 3 साल में 4% की गिरावट,पिछले 1 साल में कंपनी ने 41% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 0.6% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए है और साथ में कंपनी के पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 7% का ही दर्ज है।
दूसरे तिमाही के नतीजे
कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही में 43.57 करोड़ के नेट सेल्स पर 90 लाख का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, तो इससे पहले तिमाही में की नतीजे कंपनी ने जून 2023 में पेश किए थे वहां पर कंपनी को 38.45 करोड़ के नेट सेल्स पर 90 लाख का ही शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, लेकिन पिछले साल सितंबर 2022 में कंपनी ने 18.78 करोड़ के नेट सेल्स पर 7 करोड़ का गिरावट दर्ज की थी।
पैनी स्टॉक को 171.17 करोड का ऑर्डर
स्टॉक मार्केट में इस कंपनी का स्टॉक 7 रुपए पर वर्तमान में ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 का हाई लेवल 8.50 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 4.85 रुपए का दर्ज है, akshar spintex Share कंपनी के मिल जानकारी के अनुसार कंपनी में जारी किया है कि कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 171.17 करोड रुपए का जो आर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर विभिन्न फास्ट फैशन के लिए एक क्वालिटी यार्न की सप्लाई का आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:– 90 रुपए के नीचे स्टॉक को रक्षा मंत्रालय की और से 5,89,81,000 रुपए का ऑर्डर