स्टॉक मार्केट की एग्रो केमिकल सेक्टर की aristo bio tech share कंपनी जो स्टॉक मार्केट पर 70 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, उसको 2,50,66,684 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी लेंगे उसके बाद इसकी स्टॉक मार्केट की वर्तमान की स्थिति, निवेशक को रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर मिला है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Aristo Bio-Tech and Lifescience Ltd
aristo bio tech share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 17 मार्च 2005 को aristo bio tech and lifescience private limited के नाम से इसकी शुरुआत महाराष्ट्र, मुंबई से हुई थी, लेकिन वर्तमान में कंपनी के अब गुजरात में भी रजिस्ट्रेशन ऑफिस है, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी एग्रोकेमिकल सेक्टर की है तो उसमें कंपनी अलग-अलग केमिकल का कंपनी निर्माण करती है तो उसमें मैन्युफैक्चर और सप्लाई और पैकेजिंग का भी काम करती है तो कंपनी के अगर हम मुख्य कामकाज की बात करें तो उसमें कंपनी पेस्टीसाइड्स, इंसेक्टिसाइड्स,herbicides, फंगिसाइड का निर्माण करती है।
aristo bio tech share का वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.37% के दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 22.49 करोड़ का कर्ज है, तो aristo bio tech share कंपनी के पास फ्री कैश में 1.85 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.36% का, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 31.36% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 148.44% का दर्ज है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 47.89 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
aristo bio tech share कंपनी ने पिछले 1 महीने में 17% की गिरावट, तो पिछले 3 महीने में 0.9% की गिरावट ,तो पिछले 6 महीने में 13% के रिटर्न और साथ में कंपनी का पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ 2% का ही दर्ज है।
पेनी स्टॉक को 2,50,66,684 रुपए का ऑर्डर
कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 70 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 101 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 48 रुपए का है, aristo bio tech share कंपनी के मिले जानकारी के अनुसार कंपनी को 2,50,66,684 रुपए का आर्डर मिला है असल में यह आर्डर जो कृषि संग्रहालय होते हैं उन्हीं से यह आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर 2024 के चालू वर्ष में कंपनी को पूरा भी करना है इससे पहले कंपनी को अलग-अलग वेबसाइट के माध्यम से 5,32,28,562 रुपए के आर्डर मिल थे।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:–
PSU स्टॉक के दूसरे तिमाही के दमदार नतीजे,साथ में डिविडेंड की घोषणा और अब 311 करोड़ का नया ऑर्डर
नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर