स्टॉक मार्केट की कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग विभाग की भारत सरकार की PSU स्टॉक में शामिल rail vikas Nigam share ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे पेश किए है और साथ में कंपनी में निवेशकों को डिविडेंड देने की भी घोषणा की और साथ में अब कंपनी के पास 311 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है,
तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसका वर्तमान का प्रदर्शन, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी और साथ में कंपनी ने दूसरे तिमाही, डिविडेंड और जो बड़ा ऑर्डर कंपनी को वर्तमान में प्राप्त हुआ है, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल माध्यम से लेने वाले हैं।
Rail Vikas Nigam Ltd
rail vikas Nigam share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 24 जनवरी 2003 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने इसकी शुरुआत भारतीय रेल को मजबूती, सुरक्षितता, विस्तार करने के हेतु से इसकी शुरुआत की गई थी और वर्तमान में कंपनी के अगर हम कामकाज के बात करें तो कंपनी रेलवे लाइन डेवलपमेंट, केबल कनेक्शन, रेल ब्रिज लाइन, मेट्रो प्रोजेक्ट, रेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर कंपनी काम करती है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन
कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 1,809.46 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो rail vikas Nigam share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.84% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 6,430 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 4.64% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 16.61% का दर्ज है और साथ में कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.36% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 32,713.97 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
स्टॉक मार्केट में यह स्टॉक निवेशकों के लिए एक अच्छा रिटर्न देने वाला स्टॉक साबित हुआ है, क्योंकि rail vikas Nigam share कंपनी में पिछले 6 महीने में 29% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 187% का रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 102% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 52% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरे तिमाही के नतीजे
कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के नतीजे में काफी अच्छे नतीजे पेश किए है, क्योंकि कंपनी ने 4,909.79 करोड़ के नेट सेल्स पर 370.09 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले तिमाही में जाए तो वहां पर कंपनी ने जून 2023 में के पहले नतीजे में कंपनी ने 5,446.25 करोड़ के नेट सेल्स पर 333 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था और अगर हम सालाना तौर पर पीछे जाए तो सितंबर 2022 में कंपनी में 4,908.90 करोड़ के नेट सेल्स पर 298.58 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब rail vikas Nigam share कंपनी की वर्तमान के प्रॉफिट में काफी अच्छा सुधार है।
साल के दूसरे डिविडेंड की घोषणा
अपने दूसरे तिमाही के नतीजे अच्छे पेश किए हैं और अब कंपनी ने डिविडेंड देने की भी घोषणा की है और उसकी राशि 0.36 रुपए की रखी गई है और उसकी एक्स डेट 20 सितंबर 2023 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट 21 सितंबर 2023 की है, इससे पहले कंपनी ने अप्रैल 2023 में 1.77 रुपए का डिविडेंड दिया था।
स्टॉक को 311 करोड़ का नया ऑर्डर
rail vikas Nigam share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने जारी किया है, कि कंपनी को सेंट्रल रेलवे की तरफ से 311 करोड़ का फ्रेश आर्डर मिला है, इससे पहले भी गुजरात सरकार की तरफ से गुजरात के दाहोद जिला में एमजीवीसीएल के तहत 322 करोड़ का ऑर्डर नवंबर महीने को प्राप्त हुआ था,स्टॉक मार्केट में ये स्टॉक 156 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 199 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 55.65 रुपए का दर्ज है।
READ MORE-rvnl share price target 2023,2024,2025 2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर