टेलीकम्युनिकेशन और इक्विपमेंट सेक्टर में काम करने वाली Maestros Electronics share को भारत के रक्षा मंत्रालय के और की तरफ से 5,89,81,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है ,ये एक गैजेट बनाने वाली कंपनी है, जो स्टॉक मार्केट में 90 रुपए के नीचे ट्रेड कर रही है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे, उसके बाद स्टॉक मार्केट में इसकी वर्तमान का प्रदर्शन, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी और जो रक्षा मंत्रालय की तरफ से जो नया ऑर्डर आया है, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Maestros Electronics & Telecommunications Systems Ltd
Maestros Electronics share कंपनी के बारे में,
कंपनी को अपने क्षेत्र में 20 साल का एक तगड़ा अनुभव है, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी फाइनेंशियल इंक्लूजन ,मेडिकल इक्विपमेंट, एप्लीकेशन डिजाइन और डेवलपमेंट, टेलीमेडिसिन सॉल्यूशन, प्रोडक्ट डिजाइन डेवलपमेंट, कनेक्ट डिवाइसेज सॉल्यूशन पर कंपनी काम करती है,तो कंपनी के 35 प्रोडक्ट वर्तमान में उपलब्ध है, तो कंपनी के पास हैप्पी कस्टमर में 26,000 से अधिक जुड़े हैं, तो कंपनी के क्लाइंट की बात करें तो उसे समय माधव बाग,अपोलो हॉस्पिटल,हेल्थ वॉच, रमेश हॉस्पिटल जैसे नाम शामिल है।
Maestros Electronics share का वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 55.56% की दर्ज है, तो maestros electronics Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 4.79 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 46.78 करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश कैश स्वरूप में 18.18 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 120.70% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 137.82% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
maestros electronics Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 17% की रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 15% की गिरावट, तो पिछले 1 साल में 38% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 73% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी का पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 22% का दर्ज है।
दूसरे तिमाही के नतीजे
कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही में 5.70 करोड़ के नेट सेल्स पर 35 लाख का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले सितंबर 2022 की बात करें तो वहां पर कंपनी ने 6.63 करोड़ के नेट सेल्स पर 1.05 करोड़ का मुनाफा हासिल किया था और साथ में maestros electronics Share कंपनी ने पहले तिमाही, जो जून 2023 में कंपनी ने 10.08 करोड़ के नेट सेल्स पर 1.83 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब कंपनी ने वर्तमान में जो नतीजे पेश किए हैं, वह इतने अच्छे पेश नहीं किए हैं।
रक्षा मंत्रालय की और से 5,89,81,000 रुपए का ऑर्डर
स्टॉक मार्केट में यह 84 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 120 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 42 रुपए का है, maestros electronics Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को रक्षा मंत्रालय के तरफ से 5,89,81,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर कंपनी को 8 मार्च 2024 तक पूरा करना है और इसमें ऑर्डर के अगर हम कामकाज देख तो वहां पर कंपनी को METSL TFT display cardiac monitor का 338 pieces का ऑर्डर शामिल है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:–
PSU स्टॉक के दूसरे तिमाही के दमदार नतीजे,साथ में डिविडेंड की घोषणा और अब 311 करोड़ का नया ऑर्डर
नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर