जेएसडब्ल्यू समूह की प्रमुख कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जिसे आप शेयर मार्केट में jsw infra share से जाना जाता है, उसे कर्नाटक सरकार की तरफ से 4119,00,00,000 रुपए का एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और साथ में कंपनी का स्टॉक मार्केट में इसके वर्तमान की स्थिति, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी और जो कर्नाटक सरकार की तरफ से बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है, उसके विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
JSW Infrastructure Ltd
jsw infra share कंपनी के बारे में
jsw infra share कंपनी शेयर मार्केट में 3 अक्टूबर 2023 में लिस्ट हुवा है और यह कंपनी के अगर हम शुरुआत की बात करें तो यह 2006 में इसकी शुरुआत हुए है, यह कंपनी पोर्ट बिजनेस का काम करती है, भारत की दूसरी सबसे बड़ी पोर्ट में काम करने वाली कंपनी है, जिसके अंतर्गत कंपनी के अगर हम कामकाज के बात करें, तो कंपनी स्टोरेज सॉल्यूशन, लॉजिस्टिक्स सर्विसेज, कार्गो हैंडलिंग जैसे काम करती है, तो कंपनी से जुड़े जो क्षेत्र है उसमें एडिबल ऑयल,आयरन, एलपीजी, एलएनजी,शुगर ,यूरिया जैसे क्षेत्र शामिल है।
jsw infra share की वर्तमान स्थिति
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 85.61% की दर्ज है, तो jsw infra share कंपनी के पास फ्री कैश में 409.91 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 3,259.63 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 12.38% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ – 52.28% का दर्ज है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 42,588.03 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 23% का दर्ज है, तो jsw infra share कंपनी ने पिछले 1 महीने में 15% की रिटर्न, पिछले 3 महीने में 22% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं, ये स्टॉक शेयर बाजार में 3 अक्टूबर 2023 से लिस्ट हुवा है।
दूसरे तिमाही के नतीजे
कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही में 119 करोड़ के नेट सेल्स पर 22.74 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, तो jsw infra share कंपनी के इस समय अगर खर्च की बात करें तो यहां पर 115 करोड़ का कंपनी का खर्च हुआ है,पर कंपनी ने अपने स्टॉक मार्केट में पहली बार नतीजे अच्छे पेश किए है।
कर्नाटक सरकार से 4119,00,00,000 रुपए का ऑर्डर
स्टॉक मार्केट में कंपनी का स्टॉक 202 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 215 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 159 रुपए का है, jsw infra share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को कर्नाटक सरकार की तरफ से पोर्ट ग्रीनफील्ड पोर्ट के विकास के लिए 4119,00,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है,मिला ऑर्डर कर्नाटक मेरीटाइम बोर्ड और कर्नाटक सरकार की तरफ से मिला है वहां पर गहरे पानी में ग्रीन फोल्ड बोर्ड के विकास का यह आर्डर है, उत्तर तट से कर्नाटक के पश्चिमी तट पर मल्टी कार्गो ,ग्रीन फील्ड , डायरेक्ट बर्थिंग जैसे कामकाज शामिल हैं।
READ MORE- jsw infra share price target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:–
PSU स्टॉक के दूसरे तिमाही के दमदार नतीजे,साथ में डिविडेंड की घोषणा और अब 311 करोड़ का नया ऑर्डर
नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर