स्टॉक मार्केट की अल्युमिनियम प्रोडक्ट सेक्टर की कंपनी नेशनल अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड जो स्टॉक मार्केट में nalco share कंपनी के नाम से मशहूर है ,जो नवरत्न में भी शामिल है, इन्होंने अपनी निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए इस साल के चौथे डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे साथ में वर्तमान की स्टॉक का प्रदर्शन, निवशेक रिटर्न की जानकारी और जो डिविडेंड कंपनी ने दिया है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
National Aluminium Company Ltd
nalco share कंपनी के बारे में,
भारत सरकार के माइनिंग मिनिस्ट्री द्वारा इसे 7 जनवरी 1981 में स्थापित किया गया है,यह कंपनी का मुख्य बिजनेस की बात करें यह तो अल्युमिनियम की माइनिंग के साथ एल्युमिनियम के कई सारे प्रोडक्ट का भी कंपनी निर्माण करती है, यह भारत की प्रमुख के साथ एशिया की भी एल्युमिनियम के क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है, कंपनी के अगर हम मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी अल्युमिनियम मेटल, एलुमिना हाइड्रेट,जियोलिट, स्पेशल प्रोडक्ट ,rolled प्रोडक्ट जैसे शामिल है।
nalco share कंपनी का प्रदर्शन
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.28% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 2,117.50 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो nalco share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 47.75 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड वर्तमान में 4.93% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 16,768.45 करोड़ का वर्तमान में स्थित है।
रिटर्न की जानकारी
कंपनी की पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 123% का दर्ज है, तो nalco share कंपनी में पिछले 6 महीने में 12% की रिटर्न,पिछले 1 साल में 17% के रिटर्न,तो पिछले तीन साल में 38% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में 6% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरे तिमाही के नतीजे
कंपनी में अपने दूसरे तिमाही में 3,043.42 करोड़ के नेट सेल्स पर 206 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, तो सितंबर 2022 में कंपनी में 3,491.66 करोड़ के नेट सेल्स पर 170.12 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब nalco share कंपनी के जो नेट सेल्स से उसमें थोड़ी कमी आई है, लेकिन अगर शुद्ध मुनाफा के बात करें तो वहां पर कंपनी ने अच्छी खासी ग्रोथ हासिल की है।
साल के चौथे डिविडेंड की घोषणा
nalco share कंपनी ने दूसरे तिमाही में नेट प्रॉफिट में ग्रोथ हासिल की है और अब कंपनी ने अपने 2023 साल के चौथे डिविडेंड की घोषणा की है और उसकी राशि 1 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है, और इसकी एक्स डेट 22 नवंबर 2023 की रखी गई है, इससे पहले 2023 के साल में कंपनी ने जनवरी 2023 में 1 रुपए का डिविडेंड, मार्च 2023 में 2.50 रुपए का डिविडेंड, तो सितंबर 2023 में कंपनी ने 1 रुपए का डिविडेंड फाइनल के स्वरूप में प्रदान किया था, यह शेयर स्टॉक मार्केट में 91 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 106 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 69 रुपए का दर्ज है।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े..nalco share price target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–नवरत्न में शामिल कर्जमुक्त कंपनी की दिवाली से पहले डिवीडेंड की घोषणा
suzlon energy share की वापसी की कहानी,400 रुपए से 3 रुपए का सफर,अब 3 रुपए से आगे का सफर