इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट और इंजीनियरिंग के विभाग में काम करने वाली टाटा समूह की सब्सिडरी टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड में शामिल Artson Engineering share कंपनी को 11,74,37,860 रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है और साथ में इस कंपनी ने दूसरे तिमाही के नतीजे भी अच्छे पेश किए हैं ,जिससे स्टॉक में लगातार ग्रोथ नजर आ रही है।
तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे साथ में स्टॉक मार्केट में इसकी वर्तमान का प्रदर्शन से निवेशकों को रिटर्न की जानकारी और जो कंपनी को बड़ा ऑर्डर और दूसरे तिमाही के नतीजे कंपनी ने पेश किए हैं उसकी भी जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Artson Engineering Ltd
Artson Engineering share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 1978 में हुई है और यह कंपनी इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरर कंस्ट्रक्शन का कंपनी काम करती है और इसका 75% का स्टेक टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के नाम पर शामिल है, यह कंपनी के अगर हम प्रोडक्ट की बात करें तो उसमें फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर,हिट एक्सचेंज ,बफर वेसल्स,प्रेशर वेसल्स, स्टोरेज टैंक कंपनी निर्माण करती है, तो कंपनी के अगर हम क्षेत्र की बात करें तो कंपनी को ऑयल गैस हाइड्रोकार्बन, केमिकल, मेटल, मिनरल्स ,फर्टिलाइजर्स ऑटोमेटिक वेयरहाउस, पावर, मरीन प्लेटफार्म के क्षेत्र से कंपनी को आर्डर प्राप्त होते हैं।
Artson Engineering share का वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 75% की दर्ज है, तो Artson Engineering share कंपनी के पास वर्तमान में 58 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास भी कैश में 1 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ -23% के और प्रॉफिट ग्रोथ -367 % का दर्ज है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 767.01 करोड़ का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
निवेशकों के लिए यह स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है, क्योंकि Artson Engineering share कंपनी में पिछले 1 महीने में 31% के रिटर्न,पिछले 3 महीने में 37% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 225% के रिटर्न,तो पिछले एक साल में 156% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 99% रिटर्न,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 31% के रिटर्न निवेशों को प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरे तिमाही के नतीजे
पिछले साल के तौर पर नतीजे देख तो सितंबर 2022 को Artson Engineering share कंपनी ने 34.06 करोड़ के नेट सेल्स पर 6.66 करोड़ की गिरावट दर्ज की थी और इस साल के पहले तिमाही में जो जून 2023 में आए थे वहां पर कंपनी ने 41.89 करोड़ के नेट सेल्स पर 1.03 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, लेकिन वर्तमान में जो दूसरे तिमाही कंपनी ने पेश किए हैं वहां पर कंपनी ने 30.12 करोड़ के नेट सेल्स पर 3.21 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,मतलब वर्तमान में जो नतीजे हैं वह कंपनी में बेहतर पेश किए हैं।
स्टॉक को 11,74,37,860 रुपए का ऑर्डर
शेयर बाजार में स्टॉक 207.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 207.75 रुपए का दर्ज है, तो 52 वीक लो लेवल 63 रुपए का दर्ज है, Artson Engineering share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी में यह जारी किया है कि कंपनी को Andritz technologies private limited कंपनी से 24 bed हिट exchanger का 11,74,37,860 रुपए का ऑर्डर मिला है जिसे 40 वीक में पूरा भी करना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:– 90 रुपए के नीचे स्टॉक को रक्षा मंत्रालय की और से 5,89,81,000 रुपए का ऑर्डर