Ashok Leyland Share को शेरखान ब्रोकरेज फर्म के बुलिश के टारगेट

ऑटोमोबाइल सेक्टर और ट्रक एलसीवी और बस निर्माण क्षेत्र की Ashok Leyland Share को शेर खान ब्रोकरेज फर्म के बुलिश के टारगेट शॉर्ट टर्म के लिए दिए गए हैं, यह टारगेट कंपनी को हाल ही मिले बड़े ऑर्डर के कारण भी मिले हैं।

Ashok Leyland Ltd

कंपनी को मिल रहे है लगातार ऑर्डर

कंपनी सितंबर 2023 में जो नतीजे आए थे वहां पर कंपनी ने 561 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, जो पिछले तिमाही से काफी अच्छा था लेकिन उसके बाद कंपनी को चालू तिमाही में काफी अच्छे आर्डर प्राप्त हुए हैं, कंपनी को अक्टूबर महीने में गुजरात सरकार की तरफ से 1282 बस का आर्डर प्राप्त हुआ था फिर उसके बाद कंपनी को तमिलनाडु सरकार के तरफ से भी बस के लिए जो आर्डर मिला था उसकी संख्या भी 1664 बस की है और अब हाल ही में दिसंबर महीने में कंपनी को तमिलनाडु सरकार से ही 552 नॉन एसी बस निर्माण का ऑर्डर मिला है।

ashok leyland share price share sharekhan

शेरखान ब्रोकरेज फर्म के बुलिश के टारगेट

भारत का सबसे पुराना ब्रोकरेज फर्म शेर खान ने ashok Leyland Share को बुलिश के टारगेट देते हुए शॉर्ट टर्म के लिए 221 रुपए का टारगेट तय किया है, यह स्टॉक वर्तमान में 174 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 191 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 133 रुपए का दर्ज है।

पिछला प्रॉफिट ग्रोथ 79.28%

कंपनी ने पिछले 3 साल में अच्छा प्रॉफिट ग्रोथ हासिल किया है वह ग्रोथ 79.28% का पाया गया है और साथ में Ashok Leyland Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 10% की रिटर्न, पिछले 3 साल में 21% रिटर्न ,तो पिछले एक साल में 21% का रिटर्न निवेशक को प्राप्त करके दिए हैं।

कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 51.53%

Ashok Leyland Share कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 51,103 करोड़ का है,तो कंपनी के ऊपर 3180 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 501.29 करोड़ की राशि फ्री में उपलब्ध है,कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.51% का, तो कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 51.53% की दर्ज है।

Ashok Leyland share कंपनी के बारे में,

कंपनी की शुरुआत अशोक मोटर्स नाम से इसकी शुरुआत सेनानी रघुनंदन शरण ने पंजाब में इसकी 7 दिसंबर 1948 में इसकी शुरुआत की गई थी साल 2007 से यह हिंदूजा ग्रुप के प्रमुख कंपनी मानी जाती है, कंपनी कमर्शियल व्हीकल में भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी कंपनी है, तो बस निर्माण में दुनिया में तीसरी बड़ी कंपनी और ट्रक निर्माण में यह दुनिया भर में दसवें नंबर की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है।

READ MORE-ashok leyland share price target 2023,2024,2025,2030

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी न्यूज़ पढ़े…टाटा के स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म से 15% के टारगेट

Zomato Share को मोतीलाल ओसवाल ने दिए 2024 के लिए टारगेट

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group