CG Power Share कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे के बाद डिविडेंड की भी घोषणा, पिछले तीन साल में 117% के रिटर्न।

इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट बनाने वाली पावर सेक्टर की CG Power Share कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे के बाद अब निवेशकों को डिविडेंड देने के भी घोषणा की है, इस कंपनी में पिछले 3 साल में निवेशकों को 117% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

CG Power and Industrial Solutions Ltd

CG Power Share कंपनी के बारे में,

कंपनी 1878 में स्थापित हुई थी, बाद में भारत को आजादी मिलने के बाद 1947 में इसे लाल करमचंद थापर ने इसे खरीद लिया और यह कंपनी वर्तमान में पावर सेक्टर पर भी अधिकतर काम करती है तो कंपनी पावर सिस्टम में ट्रांसफार्मर, रिएक्टर्स, स्विच गीयर प्रोडक्ट, इंस्ट्रूमेंट ट्रांसफार्मर, सर्विस पावर सिस्टम, ट्रांसफॉमर्स स्वीच गीयर कंप्लेंट बनाने का काम करती है और साथ में कंपनी इंडस्ट्रियल सिस्टम में रेलवे सिग्नलिंग, कोच एप्लीकेशन,ड्राइव ऑटोमेशन जैसे सर्विस देना का भी काम करती है।

cg power share dividend news

पिछले तीन साल में 117% के रिटर्न

CG Power Share कंपनी ने निवेशक को लगातार अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है, क्योंकि कंपनी ने पिछले 5 साल में 69.8% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 117% के रिटर्न,तो पिछले एक साल में 45% की रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में कंपनी ने 19% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

कंपनी का कुल मार्केट कैप 68,422.31 करोड़

कंपनी की स्थिति काफी मजबूत मानी जाएगी, क्योंकि CG Power Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 68,422.31 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 58.11% की दर्ज है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2.87 करोड़ का ही कर्ज है और साथ में कंपनी के पास 654.89 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी का ROE 37.19% का दर्ज है तो कंपनी का ROCE 43.81% का दर्ज है।

तीसरी तिमाही के नतीजे

कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे में 1860.22 करोड़ के नेट सेल्स पर CG Power Share कंपनी ने 216.47 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 में देखें तो वहां पर कंपनी ने 1645.27 करोड़ के नेट सेल्स पर 242.75 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था,मतलब वर्तमान में जो नतीजे आए हैं वह थोड़े कमजोर कंपनी ने पेश किए हैं।

डिविडेंड यील्ड वर्तमान में 0.33% का दर्ज

कंपनी का डिविडेंड यील्ड वर्तमान में 0.33% का दर्ज है, तो CG Power Share कंपनी ने साल 2023 में निवेशकों को 1.50 रुपए का डिविडेंड मार्च 2023 में दिया था और अब कंपनी में 1.30 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 5 फरवरी 2024 की रखी गई है और साथ में रिकॉर्ड डेट भी कंपनी ने 5 फरवरी 2024 की ही रखी गई है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE-

डॉली राजीव खन्ना निवेश कंपनी की 40% डिविडेंड की घोषणा

Siemens Share कंपनी की 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा

salasar techno share price target 2024,2025,2026,2030

90 रुपए के नीचे वाले स्टॉक को BPCL की तरफ से 120 करोड़ का ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group