शेयर बाजार की गेमिंग सेक्टर की delta corp share कंपनी को भारी भक्कम टैक्स के नोटिस से मिली है,जिसके तहत उसे 11,100 करोड़ का gst टैक्स पे करना होगा, तो शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज, शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति , रिटर्न की जानकारी और जो टैक्स से रिलेटेड न्यूज आई है उसकी विस्तार से जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Delta Corp Ltd.
delta corp share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1990 में टेक्सटाइल और रियल एस्टेट कंसलटेंसी के कामकाज के इसकी शुरुआत हुई थी लेकिन 2006 में इसके बिजनेस को चेंज करते हुए गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी के तरफ बढ़ा लिया गेमिंग क्षेत्र में डेल्टा कॉर्प क्षेत्र में लाइव इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनलाइन कैसीनो जैसे गेम शामिल है तो कंपनी ने अपना वर्तमान में विस्तार सिक्किम, दमन, गोवा और नेपाल तक किया है वह और वहां पर 2000 से अधिक गेमिंग पोजीशन का निर्माण भी किया है।
delta corp share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 4,696.71 करोड़ का है, तो delta corp share कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 33.28% की दर्ज है,तो कंपनी ने अपने निवेशकों को जो डिविडेंड यील्ड दिया है वह 0.71% का है,तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 38.48 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 65.45% के और प्रॉफिट ग्रोथ 180.50% के दर्ज है।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
कंपनी में पिछले 5 साल से जो निवेशक को रिटर्न दिए हैं उसकी जानकारी लेते हैं तो delta corp share कंपनी ने पिछले 5 साल में – 4% रिटर्न , तो पिछले 3 साल में 19% के रिटर्न तो पिछले 1 साल में -16% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने – 3.5% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
11,100 करोड़ का टैक्स
delta corp share कंपनी का शेयर वर्तमान में 175 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 259 रुपए का और 52 वीक लो लेवल 172.80 रुपए का दर्ज हैं,मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशक के तरफ से 16,822 करोड रुपए का कुल टैक्स नोटिस डेल्टा कॉर्प लिमिटेड के पास भेज दी गई है,असल में यह नोटिस जुलाई 2017 से मार्च 2022 तक के समय के लिए मिली है और इसकी पूरी राशि 11,140 करोड रुपए की है वह केवल डेल्टा कॉर्प लिमिटेड कंपनी के लिए है और बाकी जो टैक्स की नोटिस है तीन सब्सिडियरी कंपनियों को प्राप्त हुई है,कंपनी का मार्केट कैप 4,696.71 करोड़ का है, और इसे 11,100 करोड़ का टैक्स यह खबर इस शेअर के लिए आने वाले दिनों में नुकसानदायक साबित हो सकती है।
READ MORE- delta corp share price target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-AGM मीटिंग से पहले suzlon energy share को मिला बड़ा ऑर्डर