शेयर बाजार की इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट सेक्टर की gg engineering share कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं और यह शेयर वर्तमान में 1 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है, तो आने वाले दिनों में दूसरे तिमाही के रिजल्ट के कारण इसमें कमाल की ग्रोथ नजर आ सकती है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, निवेशक के लिए रिटर्न की जानकारी और दूसरी तिमाही के जो नतीजे पेश किए हैं, वह किस प्रकार का आए हैं ,इसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
GG Engineering Ltd
gg engineering share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 23 जनवरी 2006 को महाराष्ट्र मुंबई में हुई है और यह कंपनी इलेक्ट्रिक और इक्विपमेंट सेक्टर से आती है,इस कंपनी के अगर मुख्य बिजनेस की बात करें तो, कंपनी एमएस पाइप, एग्रीकल्चर पाइप, स्ट्रक्चर स्टील जैसे पाइप का मैन्युफैक्चर के साथ बिक्री करने का काम करती है, कंपनी के अगर हम क्लाइंट की बात करें तो उसमें सोनाली इलेक्ट्रिक सेल्स एंड सर्विसेज, अशोक खंडेलवाल और गुप्ता बिल्डर्स एंड डेवलपर्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड जैसे क्लाइंट शामिल है।
gg engineering share वर्तमान की स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 105.54 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 1.97% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 1.72 करोड रुपए का कर्ज है, कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 1.75 करोड़ के राशि उपलब्ध है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0% का, तो कंपनी का सेल्स ग्रोथ 557.47%% का और प्रॉफिट ग्रोथ 4,021.02 का दर्ज है।
5 साल की रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले 3 साल में रेवेन्यू ग्रोथ 82% का दर्ज किया है, तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 29% के रिटर्न, पिछले 1 साल में – 26% की गिरावट, तो पिछले तीन साल में – 38% की गिरावट, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने -7% की गिरावट दर्ज की है, मतलब लॉन्ग टर्म में इस कंपनी ने निवेशकों को पूरी तरह से निराश किया है,लेकिन वर्तमान में कंपनी अच्छी ग्रोथ कर रही है।
दूसरे तिमाही के शानदार नतीजे
gg engineering share कंपनी ने वर्तमान में जो दूसरे तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, उसके आंकड़े बड़े शानदार पेश किए हैं, क्योंकि कंपनी ने 73.24 करोड़ के नेट सेल्स पर 75 लाख का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम यही नतीजा पिछले जून 2023 में जो पेश किए थे वहां पर कंपनी को 18.95 करोड़ के नेट सेल्स पर 34 लाख का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था और सालाना तौर पर अगर हम देखे तो सितंबर 2022 में कंपनी ने 36 करोड़ का नेट सेल्स पर 49 लाख का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब दोनों तरफ से कंपनी का जो वर्तमान के जो क्वार्टर 2 के नतीजे हैं वह सबसे बेहतर कंपनी ने पेश किए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:– 240 रुपए शेयर की 1 बदले 6 बोनस शेयर की घोषणा