शेयर मार्केट की फ़र्टिलाइज़र सेक्टर की gnfc share कंपनी ने अपने निवेशकों को 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है, तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो डिविडेंड की घोषणा की है उसकी विस्तार से जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals Ltd.
gnfc share कंपनी की जानकारी
गुजरात नरमादा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड जिसे हम gnfc कहते हैं, उसकी शुरुआत गुजरात के भरूच के क्षेत्र में 1976 में इसकी शुरुआत की गई थी, यह कंपनी भारत की फर्टिलाइजर और इंडस्ट्रियल केमिकल प्रोडक्ट के साथ में आईटी सर्विस को प्रदान करने की एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है,कंपनी पूरे विश्व में सिंगल स्ट्रीम फ्यूल ऑयल बेस्ड अमोनिया का यूरिया प्लांट निर्माण के क्षेत्र की एक सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है साथ में कंपनी एसेटिक, एसिड, मेथेनॉल के लिए भी कंपनी के बड़े-बड़े प्रोडक्शन है, कंपनी साथ में वर्तमान में नीम फेस वॉश, नीम हेयर ऑयल, नीम हैंड वॉश जैसे प्रॉडक्ट भी बनाती है।
gnfc share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 9,994.20 करोड़ का है,तो gnfc share कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक 4.67% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 41.18% की तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है, फ्री कैश के स्वरूप में कंपनी के पास 1,993.91 करोड रुपए की राशि उपलब्ध है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 18.34% प्रॉफिट ग्रोथ – 14.07% दर्ज है।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो gnfc share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 21% रिटर्न पिछले 1 साल में -14 % रिटर्न ,पिछले 3 साल में 46% रिटर्न और पिछले 5 साल में कंपनी ने 9% का रिटर्न प्राप्त करके दिया है, साथ में कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 43% का दर्ज किया है और साथ में कंपनी ने पिछले 3 साल का रिवेन्यू ग्रोथ 25% का दर्ज किया है।
कंपनी का प्रति शेयर 30 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा
कंपनी ने जून 2023 में अपने तिमाही के नतीजे पेश किए तो उसमें पिछले तिमाही के मुताबिक थोड़ी कंपनी में गिरावट दर्ज हुई है क्योंकि पिछले तिमाही में कंपनी को 334 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था. जो जून 2023 में 85 करोड का ही शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ है, कंपनी का शेयर वर्तमान में देखे तो ₹643.05 पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 789.25 रुपए और 52 वीक लो लेवल 484 रुपए का दर्ज है, gnfc share कंपनी के जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी ex date 18 सितंबर 2023 और रिकॉर्ड डेट 20 सितंबर 2023 को रखी गई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले सलाह जरूर ले।
READ MORE-64 रुपए शेयर को 25 साल के लिए बिजली उत्पादन करने का करार