शेयर मार्केट की बैटरी निर्माण क्षेत्र की कंपनी गोल्डस्टार पावर लिमिटेड कंपनी के भविष्य को लेकर Goldstar Power Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी के साथ हम कंपनी की वर्तमान की स्थिति, निवेशकों को रिटर्न की जानकारी, नेट सेल्स, नेट प्रॉफिट जानकारी, शेयर होल्डिंग पैटर्न की जानकारी और भविष्य को लेकर जो टारगेट बन सकते हैं,उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Goldstar Power Ltd
Goldstar Power Share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 22 जुलाई 1999 में गुजरात जामनगर से गोल्ड स्टार बैटरी प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर इसकी शुरुआत की गई थी, बाद में 21 जुलाई 2017 को यह कंपनी का नाम बदलकर गोल्ड स्टार पावर लिमिटेड कर दिया गया,कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2000 से प्रमाणित है, तो बैटरी निर्माण के क्षेत्र में कंपनी ऑटोमोबाइल की बैटरी, ट्यूबलर बैटरी, SMF सीरीज बैटरी, वीआरएल बैटरी, सोलर बैटरी,pure लीड एलॉय बैटरी का निर्माण करती है।
Goldstar Power Share Price Target 2024
कंपनी का मार्केट कैप 471.33 करोड़ का है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 13.15 करोड का कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 72.91% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 11 लाख की राशि फ्री में उपलब्ध है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड वर्तमान में 0% है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 16% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 427% का दर्ज है, देखा जाए तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 13.15 करोड रुपए का कर्ज है जिसे कंपनी भविष्य में कम करती है, तो Goldstar Power Share Price Target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 30 रुपए और दूसरा टारगेट 50 रुपए तक जा सकता है।
Goldstar Power Share Price Target 2025
निवेशकों के लिए यह स्टॉक वर्तमान में मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो रहा है क्योंकि कंपनी ने पिछले 6 महीने में 186% के रिटर्न,पिछले 3 महीने में 313% के रिटर्न तो पिछले एक महीने में 49% के रिटर्न मतलब वर्तमान में कंपनी अच्छी खासी ग्रोथ कर रही है, ऐसी ही ग्रोथ भविष्य में भी नजर आती है,तो Goldstar Power Share Price Target 2025 में इसका जो पहला टारगेट है वह 75 रुपए और दूसरा टारगेट 85 रुपए तक जा सकता है।
Goldstar Power Share Price Target 2026
कंपनी के सालाना तौर पर अगर हम नतीजे देखते हैं, तो मार्च 2023 में कंपनी में 49.98 करोड़ के नेट सेल्स पर 3.73 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था और यह मुनाफा पिछले साल मार्च 2022 से अधिक बेहतर है क्योंकि मार्च 2022 में कंपनी ने 42.91 करोड़ के नेट सेल्स पर 71 लाख का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, अगर भविष्य में देखे तो कंपनी ऐसी ही प्रोडक्शन में ग्रोथ हासिल करता है, तो Goldstar Power Share Price Target 2026 में इसका पहला टारगेट आपको 90 रुपए और दूसरा टारगेट 120 रुपए तक जा सकता है।
Goldstar Power Share Price Target 2030
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का जब अध्ययन करते हैं, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.91% की दर्ज है, तो पब्लिक के पास 27.09% की, FII के पास 0% की,DII के पास 0% की दर्ज है देखा जाए तो प्रमोटर की होल्डिंग काफी अच्छी है, अगर भविष्य में कंपनी से बरकरार रखती है, तो Goldstar Power Share Price Target 2030 में इसका पहला टारगेट आपको 450 रुपए और दूसरा टारगेट 500 रुपए तक जा सकता है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।