हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड जो शेयर मार्केट में मेटल और नॉन ferrous सेक्टर में काम करने वाली कंपनी की फ्यूचर को लेकर hindustan copper share price target 2024,2025,2026,2030 तक क्या हो सकते हैं,इसकी जानकारी के साथ हम कंपनी के बारे में, कंपनी की वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी इस न्यूज़ लेने वाले हैं।
Hindustan Copper Ltd
hindustan copper share कंपनी की जानकारी
भारत सरकार के PSU स्टॉक में शामिल हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 9 नवंबर 1967 में की थी कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी कॉपर मीनिंग के साथ उसकी स्मेल्टिंग ,रिफायनिंग, कास्टिंग और रिफाइंड कॉपर मेटल करने का काम करती है, कंपनी के अगर हम प्रोडक्ट की बात करें तो उसमें कॉपर कैथोड,कॉपर कंसंट्रेट,कॉपर सल्फेट, सल्फ्यूरिक एसिड, रीवार्ड्स ,एनोड स्लिम जैसे प्रोडक्ट शामिल है।
hindustan copper share price target 2024
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 66.14% की वर्तमान में दर्ज है, जो काफी अच्छी और साथ में कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.47% का दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो वर्तमान में 301.02 करोड़ का है, लेकिन कंपनी के ऊपर वर्तमान में 156.39 करोड़ का कर्ज है, जो बहुत कम है लेकिन उसे भी कंपनी अगर भविष्य में कम करती है, तो hindustan copper share price target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 250 रुपए और दूसरा टारगेट 275 रुपए तक जा सकता है।
hindustan copper share price target 2025
कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही में 381.40 करोड़ के नेट सेल्स पर 60 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, जो सालाना तौर पर काफी अच्छी ग्रोथ कंपनी ने की है और साथ में कंपनी ने मार्च 2023 में है जो सालाना तौर पर नतीजे आते हैं, वहां पर 1677 करोड़ के नेट सेल्स पर 295 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, अगर कंपनी ऐसी ही ग्रोथ भविष्य में भी करती है तो hindustan copper share price target 2025 में इसका पहला टारगेट आपको 310 रुपया और दूसरा टारगेट 340 रूपया तक जा सकता है।
hindustan copper share price target 2026
कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को लगातार अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है क्योंकि कंपनी ने पिछले 5 साल में 31% की रिटर्न, पिछले 3 साल में 50% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में कंपनी ने 78% के शानदार रिटर्न दिए हैं तो भविष्य में कंपनी ऐसी ही रिटर्न देने में कामयाब होती है तो hindustan copper share price target 2026 में इसका पहला टारगेट आपको 375 रुपए और दूसरा टारगेट 410 रुपए तक जा सकता है।
hindustan copper share price target 2023
कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 36.06% का दर्ज है, तो साथ में कंपनी के पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ 26.33% का दर्ज है,कंपनी की जो प्रमोटर्स की होल्डिंग है वह 66.14% की दर्ज है,जो काफी अच्छी है, तो भविष्य में भी कंपनी से बरकरार रखने में कामयाब होती है, तो hindustan copper share price target 2030 में इसका पहला टारगेट आपको 1200 रुपए और दूसरा टारगेट 1400 रुपए तक जा सकता है।
hindustan copper share कंपनी की मजबूती
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 66.14% की दर्ज है,तो कंपनी के पास फ्री में 301 करोड़ की राशि उपलब्ध है,तो साथ में कंपनी ने पिछले 1 साल में 78% के रिटर्न दिए और साथ में कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 36% का दर्ज है।
hindustan copper share कंपनी की कमजोरी
कंपनी के ऊपर वर्तमान में 156 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के वर्तमान में सेल्स ग्रोथ -7.94% की, प्रॉफिट ग्रोथ -21.05% का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:- gg engineering share price target 2023,2024,2025,2030