शेयर मार्केट की ferro और silica मैंगनीज सेक्टर की कंपनी indian metals share कंपनी ने अपने निवेशकों को 7.50 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा की है, और इसकी रिकॉर्ड डेट दिवाली से पहले रखी गई है और इस कंपनी में मुकुल अग्रवाल जी का भी निवेश है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी प्राप्त करेंगे, इसकी आजकल के वर्तमान स्थिति, रिटर्न की जानकारी और साथ में कंपनी ने दूसरे तिमाही के नतीजे ,डिविडेंड,और मुकुल अग्रवाल जी का निवेश के बारे में विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Indian Metals & Ferro Alloys Ltd
indian metals share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 1961 में हुई है और कंपनी वर्तमान में ISO 9001: 2015 से प्रमाणित है, कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार साउथ कोरिया, जापान, चीन, ताईवान और भारत के जिंदल स्टेनलेस स्टील और शाह एलॉय जैसे लीडिंग कस्टमर कंपनी के पास वर्तमान में मौजूद है,कंपनी वर्तमान में ferro alloys,mining और पावर सेक्टर में कंपनी काम करती है।
स्टॉक मार्केट में शेयर की वर्तमान स्थिति
कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 58.69% की दर्ज है, तो indian metals share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 2.82% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ -55.55% का दर्ज है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 321.43 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 26.65 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी का डिविडेंड 2.28% का दर्ज है, तो कंपनी का टोटल मार्केट कैप 2,366.97 करोड़ का है।
रिटर्न की जानकारी
प्रॉफिट ग्रोथ कंपनी का पिछले 3 साल का 74% का दर्ज है, तो रेवेन्यू ग्रोथ तीन साल का 18% का दर्ज, indian metals share कंपनी ने अपने निवेश को पिछले पांच साल में 26% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 50% का रिटर्न, तो पिछले एक साल में 82% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 60% के रिटर्न दिए है, मतलब कंपनी निवेशकों को लगातार अच्छे रिटर्न देने में पूरी तरह से कामयाब हुई है।
दूसरे तिमाही के नतीजे
कंपनी ने अपने क्वार्टर 2 के जो नतीजे पेश किए हैं वहां पर कंपनी ने 692.61 करोड़ के नेट सेल्स पर 89.96 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले जून 2023 में देखे तो कंपनी ने वहां पर 701.73 करोड़ के नेट सेल्स पर 110 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था,लेकिन पिछले सालाना तौर पर सितंबर 2022 में कंपनी ने 672.45 करोड़ के नेट सेल्स पर 17.82 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, तो सालाना तौर पर कंपनी की जो ग्रोथ है वह काफी अच्छी है।
indian metals share कंपनी के 7.50 रुपए डिविडेंड की घोषणा
indian metals share कंपनी ने अपनी निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए प्रति शेयर 7.50 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है, और इसकी जो एक्स डेट 10 नवंबर 2023 की, तो रिकॉर्ड डेट 10 नवंबर 2023 की रखी गई है, कंपनी इस साल का यह दूसरा डिविडेंड है, इससे पहले जुलाई 2023 में कंपनी ने 5 रुपए का डिविडेंड दिया था।
मुकुल अग्रवाल का निवेश
स्टॉक मार्केट में सुपर इन्वेस्टर में शामिल मुकुल अग्रवाल जिनकी टोटल नेटवर्थ 3,780 करोड़ की है उन्होंने indian metals share कंपनी में अपनी सितंबर 2022 में हिस्सेदारी 1.44% की खरीदी थी और उसकी वैल्यू वर्तमान में 34.17 करोड़ की बन रही है,कंपनी का शेयर वर्तमान में 438 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 450.90 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 231 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–टेलीकॉम सेक्टर कंपनी को 4,05,55,09,699 रुपए का बड़ा ऑर्डर
नवरत्न में शामिल 70 रुपए के नीचे स्टॉक को 312 करोड़ के नए ऑर्डर