Indus Towers Share को ब्रोकरेज फर्म से मिले 28% के रिटर्न के टारगेट।

टेलीकम्युनिकेशन और सर्विस प्रोवाइडर विभाग में काम करने वाली Indus Towers Share को ब्रोकरेज फर्म से 28% टारगेट दिए है,साल 2023 में इस स्टॉक ने 15% के। रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

Indus Towers Ltd

Indus Towers Share कंपनी के बारे में,

भारती इंफ्राटेल लिमिटेड कंपनी की शुरुआत नवंबर 30 नवंबर 2006 को हुई है,कंपनी के अगर कामकाज की बात करें तो कंपनी टेलीकॉम टावर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ उसका ऑपरेटिंग और मेंटेनेंस करने का भी कंपनी काम करती है कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई पर भी लिस्ट है यह कंपनी भारतीय एयरटेल लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है।

Indus Towers Share

कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 69%

शेयर बाजार में स्टॉक का प्रदर्शन देखें, तो Indus Towers Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 69% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 4,712.50 करोड़ का बड़ा कर्ज है और साथ में कंपनी के पास 21.80 करोड़ की राशि अवेलेबल भी है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 2.43% के दर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 58,480.13 करोड़ का है।

साल 2023 का स्टॉक प्रदर्शन

साल 2023 के प्रदर्शन की बात करें, तो Indus Towers Share कंपनी का स्टॉक जनवरी 2023 में 183 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और दिसंबर के अंत में यह स्टॉक 220 के ऊपर चला गया था मतलब कंपनी ने पूरे साल में 15% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में गौर करने वाली बात है कि कंपनी में पिछले 3 साल से डिविडेंड देती आई थी लेकिन साल 2023 में कंपनी ने निवेशकों को बिल्कुल भी डिविडेंड नहीं दिया है, पिछली साल 2022 में 11 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड कंपनी ने निवेशकों को दिया था।

ब्रोकरेज फर्म से मिले 28% के रिटर्न के टारगेट

Indus Towers Share कंपनी की बोर्ड मीटिंग 23 जनवरी 2024 को होने वाली है लेकिन BofA सिक्योरिटीज ने इसे डबल डिजिट के Buy की रेटिंग दी है और इसके जो टारगेट है वह 270 रुपए के दिए हैं मतलब निवेशकों को यहां से 28% की रिटर्न मिल सकते हैं और साथ में 148 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने को भी राय दी गई है,यह स्टॉक वर्तमान में 216 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक लो लेवल 135 रुपए का तो 52 वीक हाई लेवल 229 रुपए का दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE-

टेक्सटाइल सैक्टर की कंपनी का बोनस शेयर की घोषणा

DLF Share के बिजनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट,2023 में दिया 103% रिटर्न।

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group