शेयर मार्केट की हाउसहोल्ड और पर्सनल प्रोडक्ट सेक्टर की inflame appliances share कंपनी जिसमें आशीष कचोलिया का निवेश भी है, इस कंपनी के साथ हैवेल्स के साथ एक बड़ा समझौता हुआ है, जिसके तहत अब शेयर में एक तेजी दर्ज हो सकती है, तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज जो उसके बाद शेयर मार्केट में उसकी वर्तमान की स्थिति,रिटर्न की जानकारी और जो नया समझौता हुआ है,उसकी विस्तार से जानकारी आज के लेकर माध्यम से देने वाले हैं।
Inflame Appliances Ltd.
inflame appliances share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 20 मार्च 2010 को techno engineering corpn नाम से इसकी शुरुआत हो चुकी है,14 नवंबर 2017 को इसका नाम inflame appliances limited कर दिया गया,कंपनी 4246:2002 से प्रमाणीत है,कंपनी के कामकाज के बात करें तो कंपनी एलपीजी गैस स्टोव, कुकटॉप, गैस स्टोव टेंपर्ड ग्लास, curved glass chimneys,island chimneys, Pyramid chimneys,vertical chimneys का निर्माण करने का काम करती है।
inflame appliances share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 477.90 करोड़ का है, तो inflame appliances share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 43.59% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश में 8.71 करोड़ की राशि उपलब्ध है,कंपनी के ऊपर 27.24 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 95.27% और प्रॉफिट ग्रोथ 296.59% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
निवेशकों को किस प्रकार के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, इसकी जानकारी अगर हम लेते हैं तो inflame appliances share कंपनी पिछले 6 महीने में 58.9% रिटर्न ,पिछले 1 साल में 39% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 88.1% रिटर्न, तो 5 साल में 58.5% के रिटर्न और साथ में कंपनी ने पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 71% का है जो काफी अच्छा है।
हैवेल्स के साथ समझौता
inflame appliances share कंपनी का शेयर वर्तमान में 650 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल ₹730 का है और 52 वीक लो लेवल 363 रुपए का है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने हैवेल्स कंपनी के साथ एक बड़ा समझौता के तहत एक करार किया है, कि कंपनी अपने chimneys और OTGs का सप्लाई करेगी और और इसकी शुरुआत अक्टूबर 2023 से शुरू की जाएगी
भारत के शेयर बाजार में सुपर इन्वेस्टर कहे जाने वाले आशीष कचोलिया जिनकी टोटल नेटवर्क 2,290.21 करोड़ की है,जिनकी inflame appliances share कंपनी में जून 2022 से निवेश किया है, तो वहां पर 4.21% की हिस्सेदारी में जो वैल्यू है वह 20.04 करोड़ की होती है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-AGM मीटिंग से पहले suzlon energy share को मिला बड़ा ऑर्डर