33 शेयर को 4,428 करोड़ का ऑर्डर,स्टॉक ने दी और दो बड़ी खुशखबरी,irb infra share new order news 

शेयर मार्केट की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की irb infra share कंपनी को 4,428 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है और यह शेयर 33 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और स्टॉक ने और दो बड़ी खुशखबरी भी दी है तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी प्राप्त करेंगे उसके बाद शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो आर्डर प्राप्त हुआ है ,उसकी और साथ में कंपनी की दो बड़ी खुशखबरी की जानकारी इस लेख में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

irb infra share new order news 

IRB Infrastructure Developers Ltd

irb infra share कंपनी बारे में

कंपनी की शुरुआत 27 जुलाई 1998 में वीरेंद्र दत्तात्रेय मस्कर ने इसकी शुरुआत मुंबई ,महाराष्ट्र में की थी और उसका कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस अंधेरी मुंबई में ही स्थित है, कंपनी भारत की हाईवे कंस्ट्रक्शन कंपनी मानी जाती है, अगर वर्तमान में कंपनी के कामकाज की बात करें तो कंपनी में मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे, अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेस जैसे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर कंपनी ने काम किया है, लेकिन अगर हम कंपनी के वर्तमान कामकाज की बात करें तो कंपनी BOT प्रोजेक्ट,HAM प्रोजेक्ट, हाईवे प्रोजेक्ट, एयरपोर्ट डिवीजन और इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्र में कंपनी काम करती है, कंपनी ने अब तक 24 हाईवे का प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे किए हैं।

irb infra share की वर्तमान स्थिति

कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 1,678 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो irb infra share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 5,823.04 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 34.39% की, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.61% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 60.04% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 16.41% का दर्ज है, कंपनी का टोटल मार्केट कैप 19,958.90 करोड़ का दर्ज है।

5 साल की रिटर्न की जानकारी

कंपनी के पिछले 5 साल के रिटर्न की जानकारी लेते हैं, तो irb infra share कंपनी ने पिछले 5 साल में 21% की रिटर्न,पिछले 3 साल में 41% के रिटर्न, तो पिछले एक साल में 41.9% की रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने निवेशक को 15% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

दूसरे तिमाही के शानदार नतीजे

कंपनी ने पहले खुशखबरी यह दी है, कि irb infra share कंपनी ने दूसरे तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं, क्योंकि कंपनी ने 1,113.87 करोड़ के नेट सेल्स पर 129 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है जो पिछले साल और पिछले तिमाही से काफी बेहतर माना जाता है।

निवेशक को डिविडेंड की घोषणा

कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजे तो शानदार पेश किया और साथ में irb infra share कंपनी ने अब निवेशकों को डिविडेंड देने की भी घोषणा की है और उसकी राशि 0.10 रूपए की रखी गई है और इसकी एक्स डेट 6 नवंबर 2023 और रिकॉर्ड डेट 6 नवंबर 2023 की रखी गई है, साल का ये दूसरा डिविडेंड है,इससे पहले 2023 में कंपनी ने 0.075 रुपए का डिविडेंड प्रदान किया था।

शेयर को 4,428 करोड़ का ऑर्डर

कंपनी का शेयर वर्तमान में 33 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 37 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 22 रुपए का दर्ज है, irb infra share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 4,428 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट का ऑर्डर NHAI से प्राप्त हुआ है,कंपनी को जो आर्डर मिला है वह NH 44के तहत 316 किलोमीटर मतलब 1264 लेने किलोमीटर का स्ट्रेच ,टोलिंग ऑपरेशनल, मेंटेनेंस का काम शामिल है अगर इस प्रोजेक्ट में मध्य प्रदेश के प्रमुख शहर ग्वालियर, ललितपुर, सागर, नरसिंहपुर, लखनादौन जैसे शहर शामिल है।

READ MOREirb infra share price target 2023,2024,2025,2030

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:– 240 रुपए शेयर की 1 बदले 6 बोनस शेयर की घोषणा

विजय केडिया ने पोर्टफोलियो में किया 93 रुपए स्टॉक को शामिल

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group