रिलायंस इंडस्ट्रीज की डी मर्जर हुई कंपनी फाइनेंस सेक्टर की JIO Financial Services share कंपनी को लेकर सबसे बड़ी अपडेट आई है और निवेशकों को अब सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि पेटीएम को लेकर सबसे बड़ी खबर कंपनी की ओर से मिली है,इस स्टॉक में कल पेटीएम बैंक को खरीदारी को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आई थी लेकिन अब कंपनी की और से इसके बारे में कंपनी ने अपनी राय दर्ज की है।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऊपर सख्त कार्रवाई
बजट 2024 से पहले रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऊपर सख्त कार्रवाई करते हुए नए कस्टमर जोड़ने के लिए पाबंदी सरकार ने लगाई थी केवाईसी अपडेट को लेकर कंपनी में बहुत सारे फ्रॉड कंपनी को नजर आए थे, जिस कारण नए कस्टमर जोड़ने के लिए रोक लगाई थी, लेकिन बाजार से यह खबर सामने आई थी कि एचडीएफसी बैंक जिओ फाइनेंशियल सर्विस कंपनी और पेटीएम पेमेंट बैंक को खरीदने के लिए बातचीत चल रही है।
JIO Financial Services share में एक दिन में 15% उछाल
पेटीएम पेमेंट बैंक को खरीदने को लेकर JIO Financial Services share में एक दिन में 15% की काफी अच्छी तेजी दर्ज हुई थी कंपनी ने अपने लाइफटाइम 295.70 का हाई लेवल तक भी छूने में कामयाब हुआ था।जिओ फाइनेंशियल सर्विस शेयर कंपनी की ओर से इसके ऊपर पूरी तरह से पर्दा उठ गया है क्योंकि कंपनी ने पूरी तरह से अब कहा कि पेटीएम वॉलेट को लेकर खरीदने के ऊपर वर्तमान में कंपनी बिल्कुल भी नहीं सोच रही है।
शेयर बाजार में स्टॉक की स्थिति
JIO Financial Services share कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 1,83,673.45 का करोड़ का दर्ज है,तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 47.12% की दर्ज है, तो कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 295.70 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 202.80 रुपए का है, कंपनी ने पिछले 3 महीने में 35% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं और कंपनी ने अपने दूसरे तीसरी तिमाही के नतीजे में 134.08 करोड़ के रेवेन्यू पर 70.48 करोड़ का नेट प्रॉफिट भी हासिल किया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-
डॉली राजीव खन्ना निवेश कंपनी की 40% डिविडेंड की घोषणा
Siemens Share कंपनी की 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा
salasar techno share price target 2024,2025,2026,2030
90 रुपए के नीचे वाले स्टॉक को BPCL की तरफ से 120 करोड़ का ऑर्डर