kec international share new order news: शेयर बाजार का इंजिनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की kec international share को 1,012 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है,जिसके तहत अब शेयर में काफी तेजी दर्ज हुई है, तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज शेयर बाजार ने इसके वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नया ऑर्डर हो प्राप्त हुआ है, उसकी विस्तार से जानकारी आज के न्यूज़ आर्टिकल माध्यम से लेने वाले हैं।
KEC International Ltd
kec international share कंपनी की जानकारी
कंपनी आरपीजी ग्रुप का एक प्रमुख हिस्सा है, तो कंपनी का जो हेड क्वार्टर ऑफिस भारत मुंबई में स्थित है,कंपनी के अगर हम मुख्य बिजनेस की बात करें तो कंपनी पावर ट्रांसमिशन एंड डिसटीब्यूशन, केबल्स ,रेलवे, सोलर, सिविल बिजनेस, स्मार्ट इन्फ्राट्रक्चर जैसे अलग-अलग सेगमेंट में कंपनी काम करती है, kec international share कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार भारत सहित दुबई, ब्राजील और मैक्सिको तक ले जाने में कंपनी कामयाब हो चुकी है।
kec international share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 17,951.20 करोड़ का है ,तो kec international share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 51.88%की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 180.65 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2,722.49 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 22.59% और प्रॉफिट ग्रोथ -58.51% के दर्जे है, तो कंपनी में अब तक अपने निवेशकों को 0.45% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
kec international share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 44% के रिटर्न दिए हैं,तो पिछले 1 साल में 55% रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 23% रिटर्न और पिछले 5 साल में 17% के रिटर्न कंपनी ने प्राप्त करके दिए हैं, मतलब लगातार कंपनी अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न देती आई है।
सिविल व्यवसाय के लिए 1,012 करोड़ का आर्डर
kec international share कंपनी ने जून 2023 में जो नतीजे पेश किए थे,उसमें काफी कमजोर नतीजे कंपनी ने पेश किए थे क्योंकि मार्च 2023 में जो नतीजे पेश किए थे वहां पर कंपनी को शुद्ध मुनाफा 29 करोड़ का हुआ था ,जो जून 2023 में 3 करोड पर ही आ गया जिस कारण इस शेयर में कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की थी लेकिन कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी मानी जा सकती है,कंपनी के मिले जानकारी के अनुसार कंपनी को 1,012 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुए हैं वह असल में सिविल व्यवसाय के लिए यह आर्डर प्राप्त हुए हैं उसमें से भारत में डाटा सेंटर और एफएमसीजी सेक्टर के लिए यह आर्डर हासिल हुए हैं,जो डाटा सेंटर का आर्डर है वह पश्चिमी भारत के लिए आया है तो दक्षिण भारत में एफएमसीजी सेक्टर का आर्डर प्राप्त हुआ है, अगर वर्तमान में हम कंपनी के बात करें तो यह शेयर 697 रुपए ट्रेड कर रहा है तो इसका 52 वीक हाई लेवल 747 रुपए का और 52 वीक लो लेवल ₹405 का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-अदानी समूह के 2 stock में आई बड़ी खुशखबरी
टेक्सटाइल सेक्टर की कर्ज मुक्त कंपनी का 35 रुपए का डिविडेंड की घोषणा