स्टॉक मार्केट में इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग में काम करने वाले kec international share कंपनी को 1005 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है और साथ में अब स्टॉक में काफी ग्रोथ भी नजर आ रही है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी लेंगे, उसके बाद इसकी वर्तमान की स्थिति, निवेशक ने रिटर्न की जानकारी और जो बड़ा आर्डर प्राप्त हुआ है उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ में आप देखने वाले हैं।
KEC International Ltd
kec international share कंपनी के बारे में,
कंपनी आरपीजी ग्रुप का एक प्रमुख हिस्सा है और इस कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस महाराष्ट्र, मुंबई में स्थित है, तो कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार भारत सहित दुबई ब्राजील और मेक्सिको तक किया है, कंपनी मुख्य रूप से पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, केबल्स, रेलवे, सोलर, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर भी मैं भी कंपनी काम करती है।
kec international share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का कुल मार्केट कैप 15,476.72 करोड़ का है, तो kec international share कंपनी के पास फ्री में 180.65 करोड रुपए अवेलेबल है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2,722.49 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 51.88% की ,तो सेल्स ग्रोथ 22.59% का, तो प्रॉफिट ग्रोथ – 58.51% का दर्ज है।
5 साल की रिटर्न की जानकारी
kec international share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 14% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 45% के रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 19% रिटर्न ,तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 16% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरी तिमाही के नतीजे
कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही में 3982.29 करोड़ के नेट सेल्स पर 6 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, पहले तिमाही से कंपनी ने बेहतर आंकड़े पेश किए हैं क्योंकि कंपनी में जून 2023 में जो पहले तिमाही नतीजे आए थे, वहां पर कंपनी में 3701 करोड़ के नेट सेल्स पर 3.77 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था,लेकिन सालाना तौर पर कंपनी ने कमजोर आंकड़े पेश किए है, क्योंकि सितंबर 2022 में कंपनी में 3,735.70 करोड़ के नेट सेल्स पर 35.81 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
कंपनी को मिला 1005 करोड़ का ऑर्डर
स्टॉक मार्केट कंपनी का स्टॉक 600 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 747 रुपए का ,52 वीक लो लेवल 412 रुपए का दर्ज है, kec international share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने एक से फाइल द्वारा खुद जारी किया है कि कंपनी को 1005 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है असल में यह आर्डर मिडल ईस्ट यूरोप ,अफ्रीका ,अमेरिका से 400kv ओवर हेड ट्रांसमिशन लाइन के लिए आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी पढ़े:– 90 रुपए के नीचे स्टॉक को रक्षा मंत्रालय की और से 5,89,81,000 रुपए का ऑर्डर