Nykaa share Q3 नतीजे के बाद 3 ब्रोकरेज फ्रम ने दिए बड़े टारगेट,पिछ्ले 3 साल का प्रॉफ़िट ग्रोथ।

ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाने वाली ई-कॉमर्स सेक्टर की कंपनी nykaa share ने तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे पेश किए हुए साथ में अब तीन ब्रोकरेज फर्म ने इसे बड़े टारगेट भी दिए हैं, यह कंपनी ने पिछले तीन साल का जो प्रॉफिट ग्रोथ है वह 59.64% का दर्ज है साथ में कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।

FSN E-Commerce Ventures Ltd

nykaa share कंपनी की जानकारी

FSN E Commerce Ventures नाम से इस कंपनी की शुरुआत 2012 को हुई है जिसे Nykaa के नाम से भी जाना जाता है,कंपनी के कामकाज की बात करें तो कंपनी ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट निर्माण के साथ फैशन ,अपैरल और accessories बनाने का भी कंपनी काम करती है,कंपनी वर्तमान में 1900 अधिक brand पर काम करती है तो उसमें कंपनी के 1.2 लाख प्रोडक्ट शामिल है।

nykaa share q3 results

स्टॉक की वर्तमान स्थिति

वर्तमान में कंपनी को पूरी तरह से कर्ज मुक्त कह सकते हैं क्योंकि nykaa share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 35.47 करोड़ का कर्ज है, लेकिन कंपनी के पास 51.97 की फ्री कैश भी मौजूद है, जिस कारण यह कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 52.24% की दर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 45,785.24 का है तो कंपनी का ROE 3% का,तो ROCE 5% का दर्ज है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

नवंबर 2021 में यह स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट हुआ लेकिन लिस्ट होने के बाद ही स्टॉक ने लगातार गिरावट की दर्ज की है क्योंकि इसमें पिछले 3 साल में 24 परसेंट की गिरावट दर्ज की है, तो पिछले 1 साल में nykaa share कंपनी ने 15% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 9% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

तीसरी तिमाही के नतीजे

कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे में 38.30 करोड़ के नेट सेल्स पर 13.12 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले तिमाही जो सितंबर 2023 में कंपनी ने 25.21 करोड़ के नेट सेल्स पर 5.99 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब पिछले तिमाही से इस नतीजे कंपनी ने अच्छे पेश किए हैं।

3 ब्रोकरेज फ्रम ने दिए बड़े टारगेट

nykaa share वर्तमान में  स्टॉक 160 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 195.50 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 114 रुपए का दर्ज है, तो 3 ब्रोकरेज फर्म ने बुलिश के टारगेट दिए हैं,उसमें morgan stanley ने 190 रुपये, jefferies ने इस 240 रुपये औऱ hsbc ने सबसे अधिक 240 रूपये के टारगेट दिए है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE-

डॉली राजीव खन्ना निवेश कंपनी की 40% डिविडेंड की घोषणा

Siemens Share कंपनी की 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा

salasar techno share price target 2024,2025,2026,2030

90 रुपए के नीचे वाले स्टॉक को BPCL की तरफ से 120 करोड़ का ऑर्डर

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group