वुड और वुड प्रोडक्ट विभाग में काम करने वाली Oriental Rail Infra share कंपनी को इंडियन रेलवे की तरफ से 12,14,00,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में यह स्टॉक वर्तमान में 200 रुपए के नीचे ट्रेड कर रहा है, इस कंपनी ने पिछले कुछ सालों में लगातार अच्छे खासे बंपर रिटर्न निवेशों को प्राप्त करके दिए हैं।
पिछले 6 महीने में 298 % के रिटर्न
साल 2023 में निवेशकों को अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है, क्योंकि कंपनी ने एक साल में 74% के रिटर्न, पिछले 6 महीने में 298 % के रिटर्न, तो पिछले तीन महीने में कंपनी में 112% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 57.85% कि दर्ज है।
Oriental Rail Infrastructure Ltd
कंपनी की कामकाज की जानकारी
कंपनी की शुरुआत महाराष्ट्र में शाहपुर जिला में इसकी शुरुआत 1991 में ओरिएंटल वेनीर प्रोडक्ट नाम से इसकी शुरुआत की थी, कंपनी का शुरू में अधिकतर बिजनेस लकड़ी और लकड़ी के ऊपर डिजाइन के साथ लेमिनेशन का बिजनेस है,कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी अधिकतर अब रेलवे और रेलवे के डिब्बे के सीट का निर्माण करती है और साथ में कंपनी सीट एंड बोर्ड, सिलिकॉन फोम ब्लॉक,लेवेटरी डोर जैसे प्रोडक्ट बनी निर्माण करती है कंपनी के क्लाइंट में बीएमएल, टीटागढ़, जिंदल,भेल और भारतीय रेल जैसे क्लाइंट शामिल है।
Oriental Rail Infra share कंपनी का कुल मार्केट कैप 946.81 करोड़
Oriental Rail Infra share कंपनी की वर्तमान स्थिति काफी अच्छी है क्योंकि कंपनी का स्टॉक 175 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक लो लेवल 33.50 रुपए का, तो 52 वीक हाई लेवल 176 रुपए का है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 946.81 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 47.31 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 20.32 करोड़ की राशि अवेलेबल है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 19% के दर्ज भी है।
स्टॉक को 12,14,00,000 रुपए का ऑर्डर
कंपनी को 14 दिसंबर 2023 को इंडियन रेलवे के लिए बॉक्सन्स वैगन मैन्युफैक्चरर सप्लाई करने के लिए 485 करोड़ का आर्डर हाल ही में प्राप्त हुआ था और अब कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे के लिए 126 सीट और बर्थ्स इकोनॉमी कोचेस ऑर्डर जो प्राप्त हुआ है वह आर्डर 12,14,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर Oriental Rail Infra share कंपनी को 31 मई 2024 को भी कंप्लीट भी करना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी न्यूज़ पढ़े…30 रुपए के नीचे स्टॉक की बोनस शेयर से देने की घोषणा
विजय केडिया निवेशक कंपनी को केंद्र सरकार का 45,54,00,000 रुपए का नया ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
120 रुपए के नीचे स्टॉक को रक्षा मंत्रालय की ओर से 20,76,00,000 का ऑर्डर