इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के विभाग में काम करने वाली J Kumar infra share कंपनी को वर्तमान में 582 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस कंपनी में भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज मुकुल अग्रवाल और सुनील सिंघानिया ने भी निवेश किया है और साथ में इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में 60% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके भी दिए हैं।
J Kumar Infraprojects Ltd
J Kumar infra share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत 1980 में जगदीश कुमार गुप्ता ने इसकी शुरुआत की थी शुरू में कंपनी पीडब्ल्यूडी बिल्डिंग और मेंटेनेंस का काम करते थे लेकिन कंपनी ने अपने वर्तमान में काफी अच्छा विस्तार करते हुए कंपनी रोड्स, ब्रिज, रेलवे, एयरपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट, कमर्शियल बिल्डिंग, पर भी कंपनी काम करती है।
कंपनी के मुख्य क्लाइंट में जेएसडब्ल्यू ,सिडको, पुणे मेट्रो, एलटी, एमएसआरडीसी, एमएमआरडीए जैसे बड़े-बड़े नाम शामिल है, तो कंपनी के अगर हम बड़े प्रोजेक्ट की बात करें तो कंपनी ने मुंबई मेट्रो लाइन 7, दिल्ली अंडरग्राउंड मेट्रो, अहमदाबाद मेट्रो जैसे बड़े-बड़े काम किए हैं।
पिछले 6 महीने में कंपनी में 60 % के रिटर्न
कंपनी का कुल मार्केट कैप वर्तमान में 3,684.91 करोड़ का है,तो J Kumar infra share कंपनी में पिछले 5 साल में 28% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 54% के रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 66% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 60 % के रिटर्न दिए हैं, मतलब कंपनी लगातार निवेशकों को अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है और साथ में कंपनी का डिविडेंड इन 0.72% का दर्ज है।
कंपनी को 582.68 करोड़ का आर्डर
कंपनी को 4 दिसंबर 2023 को मतलब इसी महीने में 378 करोड़ का MMRDA की तरफ से ऑर्डर भी मिला था और अब वर्तमान में J Kumar infra share कंपनी ने जानकारी दी है, कि कंपनी को 582.68 करोड़ का आर्डर जो प्राप्त हुआ है यह आर्डर अगले 2 साल में कंपनी को पूरा भी करना है, यह कंपनी को ऑर्डर चेन्नई में ग्रैंड sourthem trunk road का मेंटेनेंस,construction का काम शामिल है।
मुकुल अग्रवाल और सुनील सिंघानिया का निवेश
भारतीय शेयर बाजार के सुपर निवशेक में शामिल मुकुल अग्रवाल ने साल सितंबर 2022 में 2.64% की हिस्सेदारी खरीदी थी और इसके वर्तमान की वैल्यू 99.17 करोड़ की है और साथ में सुनील सिंघानिया ने सितंबर 2022 में 2.65% की हिस्सेदारी खरीदी है और उसकी वैल्यू 99.42 करोड की है, तो J Kumar infra share जो वर्तमान 487 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 489.95 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 227.80 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी न्यूज़ पढ़े…30 रुपए के नीचे स्टॉक की बोनस शेयर से देने की घोषणा
विजय केडिया निवेशक कंपनी को केंद्र सरकार का 45,54,00,000 रुपए का नया ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
120 रुपए के नीचे स्टॉक को रक्षा मंत्रालय की ओर से 20,76,00,000 का ऑर्डर