टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में काम करने वाली भारत सरकार की मिनिरत्न में शामिल Railtel Share को वेस्टर्न रेलवे से 124.90 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है, और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 284% के शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी के पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 21.67% का दर्ज है।
Railtel Corporation Of India Ltd
Railtel Share कंपनी का कामकाज
रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड कंपनी को 22 सितंबर 2000 को भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है, यह कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव भारत में स्थित है तो कंपनी के क्षेत्रीय ऑफिस मुंबई ,हैदराबाद, कोलकाता शहरों में स्थित है, तो कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी ऑप्टिक फाइबर में भारत की एक लीडिंग कंपनी के तौर पर उबर कर आई है तो उसमें कंपनी भारतीय रेल का नियंत्रण, सुरक्षा, दूरसंचार और विस्तार का काम इस कंपनी के ऊपर है कंपनी वीडियो सर्वाइकल सिस्टम, हॉस्पिटल मैनेजमेंट के साथ रेलवे सिगनलिंग और वाईफाई सर्विस देने का भी काम करती है।
साल 2024 में मिल रहे लगातार ऑर्डर
कंपनी की साल 2024 में ऑर्डर की शुरुआत अच्छी हुई है क्योंकि कंपनी को 3 जनवरी 2024 को डाटा सेंटर होस्टिंग एप्लीकेशन सपोर्ट के लिए 35 करोड़ का आर्डर मिला था, उसके बाद कंपनी को 29.54 करोड़ का ऑर्डर 10 जनवरी 2024 को सेंटर फॉर डेवलपमेंट के तहत मिला था, उसके बाद 18 जनवरी 2024 को कंपनी को दक्षिण मध्य रेलवे के लिए 82.41 करोड़ का आर्डर मिला था, फिर उसके बाद कंपनी को 25 जनवरी 2024 को कंपनी को 162.73 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर असल में नवोदय विद्यालय समिति इंफ्रास्ट्रक्चर आईटी सॉल्यूशन के तहत आर्डर मिला था।
वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त
जिस कंपनी के ऊपर कम कर्ज और प्रमोटर्स की होल्डिंग अच्छी रहती है, वह Railtel Share कंपनी मजबूत मानी जाती है, तो यह कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.84% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 239.86 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है कंपनी का ROE 11.89 % का, तो ROCE 16.59% का दर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 13,521.14 करोड़ का है।
पिछले एक साल में 284% के रिटर्न
रिटर्न के मामले में यह स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है, क्योंकि Railtel Share कंपनी ने पिछले एक साल में 284% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 141% के रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में कंपनी ने 69% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी के पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ 21.67% का दर्ज है।
वेस्टर्न रेलवे से Railtel Share को मिला 124.90 करोड़ का ऑर्डर
Railtel Share कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 459.20 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 96.25 रुपए का दर्ज है,कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 124.90 करोड़ का आर्डर है, वह वेस्टर्न रेलवे से प्राप्त हुआ है कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइल के द्वारा दी गई है यह आर्डर असल में LAN Infra,VOIP एक्सचेंज और आईपी बेस्ड कंट्रोल कम्युनिकेशन के तहत आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-
डॉली राजीव खन्ना निवेश कंपनी की 40% डिविडेंड की घोषणा
Siemens Share कंपनी की 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा
salasar techno share price target 2024,2025,2026,2030
90 रुपए के नीचे वाले स्टॉक को BPCL की तरफ से 120 करोड़ का ऑर्डर