शेयर बाजार की आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर की Route mobile share कंपनी जिसमें सुनील सिंघानिया का निवेश है, उसे कंपनी ने दूसरे तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं और उसके साथ आप कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने की भी घोषणा की है, तो शुरू में हम इस कंपनी की जानकारी, वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और साथ में जो दूसरे तिमाही के रिजल्ट और डिविडेंड और उसके साथ सुनील सिंघानिया का निवेश के बारे में विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Route Mobile Ltd
Route mobile share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 14 मई 2004 को मुंबई,महाराष्ट्र में इसकी शुरुआत Routesms solutions private limited के तौर पर हुई है,कंपनी के अगर हम वर्तमान में क्लाइंट की बात करें तो उसमें दुनिया भर के जो ब्रांड नाम है वह शामिल है तो उसमें गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप ,एयरटेल,वर्क इंडिया शामिल है, तो कंपनी को मुख्य रूप से फाइनेंस ई-कॉमर्स, हेल्थ केयर, टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र से अधिकतर कामकाज करती हैं, तो कंपनी के अगर हम कामकाज के बात करें तो उसमें मैसेजिंग, आइडेंटिटी और वेरिफिकेशन, वॉइस, ईमेल ,पेमेंट,smsc सोल्यूशन पर काम करती है।
Route mobile share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 9,889.11 करोड़ का है, तो Route mobile share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 58.15% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है, कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 510.64 करोड़ की राशि उपलब्ध है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.69% का तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 60.51% तो प्रॉफिट ग्रोथ 223 % का दर्ज है।
पिछले 5 साल की रिटर्न जानकारी
कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 128% का दर्ज किया है,तो Route mobile share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 22% के रिटर्न,पिछले 1 साल में 20% रिटर्न ,पिछले 3 साल में 18% के रिटर्न तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 19% के रिटर्न निवेश को प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे
कंपनी में जो दूसरे तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, वहां पर Route mobile share कंपनी ने 160 करोड़ के नेट सेल्स पर 35 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम सितंबर 2022 जो पिछले साल का अगर हम रिजल्ट देखें तो वहां पर कंपनी ने 141 करोड़ के नेट सेल्स पर 7 करोड़ का केवल शुद्ध मुनाफा हासिल किया था,और पिछले जून 2023 के तिमाही में 146 करोड़ के नेट सेल्स पर 22.76 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है।
साल का चौथा डिविडेंड की घोषणा
कंपनी ने दूसरे तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं और उसके साथ अब साल का चौथा डिविडेंड की घोषणा की है, क्योंकि Route mobile share कंपनी में फरवरी 2023 में 6 रुपए का डिविडेंड, अगस्त 2023 में 3 रुपए का डिविडेंड और सितंबर 2023 में कंपनी ने 2 रुपए का डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने अपने निवेशकों को 3 रुपए डिविडेंड की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 3 नवंबर 2023 और रिकॉर्ड डेट 4 नवंबर 2023 की रखी गई है।
सुनील सिंघानिया का निवेश
भारत के सुपर इन्वेस्टर में शामिल सुनील सिंघानिया जिनकी टोटल नेटवर्थ 2,267.08 करोड़ की है, जिन्होंने Route mobile share कंपनी में 2.58% की हिस्सेदारी खरीदी है और उसकी वैल्यू वर्तमान में 254.64 करोड़ की है,कंपनी का शेयर वर्तमान में 1,579 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 1,759.90 रुपए का ,तो 52 वीक लो लेवल 1,136.20 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:– 240 रुपए शेयर की 1 बदले 6 बोनस शेयर की घोषणा