शेयर बाजार की फाइनेंस सेक्टर की shriram finance share कंपनी ने दूसरे तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए है और अब निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए,20 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे ,उसके बाद शेयर मार्केट में इसके वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और दूसरे तिमाही और डिविडेंड के बारे में विस्तार से जानकारी आज के आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Shriram Finance Ltd
shriram finance share कंपनी की जानकारी
कंपनी फाइनेंस सेक्टर में भारत की एक प्रमुख और सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है,उसके अंतर्गत कंपनी की शुरुआत 1979 में हुई है और यह कंपनी श्रीराम ग्रुप का एक हिस्सा है,इसके अगर वर्तमान में कामकाज की बात करें तो यह कमर्शियल व्हीकल लोन,बिजनेस लोन, डिपॉजिट वर्किंग कैपिटल लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन,लाइफ इंश्योरेंस ,इमरजेंसी क्रेडिट लाइन जैसे कामकाज करती है,कंपनी ने भारत भर में 2,975 ब्रांच का निर्माण किया है।
shriram finance share वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 72,656.56 करोड़ का है, तो shriram finance share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 25.45% की दर्ज है, तो कंपनी के निवेशकों के लिए डिविडेंड यील्ड 1.18% का दर्ज है,कंपनी के सेल्स ग्रोथ 54.62% के दर्ज है,तो प्रॉफिट ग्रोथ 120.81% के, तो कंपनी का ROE 17.32% तो ROCE 12.17% का दर्ज है।
रिटर्न की जानकारी
कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 33% का दर्ज है, तो shriram finance share कंपनी में पिछले 5 साल में 11% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 40% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 57% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 46% के, रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
दूसरे तिमाही के मुनाफे में कमाल की ग्रोथ
दूसरी तिमाही के जो नतीजे पेश किए हैं, वहां पर shriram finance share कंपनी को 8,555.50 करोड़ के ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर 1,750.84 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, यही अगर हम पिछले तिमाही जून 2023 के तिमाही में देखें तो 7,999.45 करोड़ के ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर 1675.44 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था, लेकिन अगर हम सालाना तौर पर भी देखे, तो सितंबर 2022 में कंपनी में 7,408.64 करोड़ का ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर 1,555.11 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब वर्तमान के जो नतीजे हैं, वह दोनों तरफ से ही बेहतर है।
20 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा
shriram finance share कंपनी ने दूसरी तिमाही के अच्छे रिजल्ट पेश किए हैं, जिसके तहत निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए, डिविडेंड की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 6 नवंबर 2023 और रिकॉर्ड डेट 6 नवंबर 2023 की रखी गई है, दिए जाने वाला डिविडेंड 20 रुपये प्रति शेयर देने की कंपनी में घोषणा की है और यह साल का तीसरा डिविडेंड है, इससे पहले जनवरी 2023 में 15 रुपए का डिविडेंड, जून 2023 में 20 रुपए का डिविडेंड दिया था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:– 240 रुपए शेयर की 1 बदले 6 बोनस शेयर की घोषणा
अच्छी-खासी जानकारी के लिए धन्यवाद
thanks and most welcome sir