शेयर मार्केट की स्टील और आयरन में प्रोडक्ट सेक्टर की dp wires share जिसमें भारत के बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन जी ने निवेश किया है और अब इस कंपनी ने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए, बोनस शेयर की घोषणा की है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे उसके बाद इसकी शेयर बाजार की वर्तमान की स्थिति,रिटर्न की जानकारी और जो बोनस शेयर की घोषणा और अमिताभ बच्चन के निवेश के बारे में इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से जानकारी लेने वाले हैं।
D.P. Wires Ltd
dp wires share कंपनी के बारे में,
कंपनी की शुरुआत डीपी वायर्स प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर 26 फरवरी 1998 में इसकी शुरुआत हुई थी, फिर बाद में इसका नाम बदलकर डीपी वायरस लिमिटेड 9 मई 2017 को कर दिया गया वर्तमान में कंपनी का रजिस्टर ऑफिस मध्य प्रदेश ग्वालियर में स्थित है, तो अगर हम कंपनी के मुख्य कामकाज की बात करें ,तो कंपनी स्टील वायर, प्लास्टिक पाइप ,प्लास्टिक फिल्म का मैन्युफैक्चर और सप्लाई का काम करती है, कंपनी के जो प्रोडक्ट है वह इंडस्ट्रियल के क्षेत्र में अधिकतर इसका उपयोग किया जाता है तो उसे क्षेत्र में ऑयल, गैस ,पावर एनवायरमेंट, सिविल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल सेक्टर ,इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ रेलवे ट्रैक ,नेशनल हाईवे, स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड जैसे क्षेत्रों में इनका उपयोग अधिकतर किया जाता है।
dp wires share की शेयर बाजार की स्थिति
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.75% की दर्ज है,तो dp wires share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1.87 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 33.27 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी ने अपनी निवेशकों को डिविडेंड यील्ड 0.19% का दिया है, तो कंपनी का टोटल मार्केट कैप 865.84 करोड़ का, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 98.18% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 41.17% का दर्ज है।
निवेशक को रिटर्न की जानकारी
कंपनी में पिछले 6 महीने में 54% के रिटर्न,पिछले 1 साल में 51% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 754% के रिटर्न,dp wires share कंपनी ने पिछले तीन साल में प्रॉफिट ग्रोथ 34% का दर्ज किया है, तो साथ में कंपनी के पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 62% का दर्ज है, जो काफी अच्छा है यह स्टॉक शेयर बाजार में एक मल्टीबैगर स्टॉक भी साबित हुआ है।
अमिताभ बच्चन का निवेश के बारे में,
भारत के बॉलीवुड के दिग्गज और प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन ने dp wires share कंपनी में 2.07% की हिस्सेदारी खरीदी हुई है और उनके जो मौजूदा अगर शेयर की कुल संख्या की बात करें तो वह 2.81 लाख शेयर होते हैं,तो बड़ा इन्वेस्ट इस कंपनी में अमिताभ जी ने किया हुआ है और यह स्टॉक मार्केट में पहले से यह स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है।
बोनस शेयर की घोषणा
dp wires share कंपनी ने इस साल का सितंबर महीने में ही फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड की घोषणा की थी, लेकिन अब कंपनी ने निवेशोंको और एक बड़ी खुशखबरी देते हुए निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है और इसकी जो लास्ट डेट है, वह 8 नवंबर 2023 की रखी गई है, दिए जाने वाला बोनस शेयर का विस्तार यह है कि अगर आपके पास इस कंपनी के 7 शेयर होंगे तो कंपनी के तरफ से आपको 1 शेयर दिया जाएगा।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:– 240 रुपए शेयर की 1 बदले 6 बोनस शेयर की घोषणा