भारतीय शेयर बाजार की ऑटोमोबाइल टू व्हीलर और थ्री व्हीलर निर्माण क्षेत्र की wardwizard innovation share कंपनी ने गुजरात सरकार के तहत ई व्हीकल के लिए 2000 करोड़ का समझौता किया है, जिसके तहत अब यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो सकता है, तो शुरू में हम इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे उसके बाद इस कंपनी की शेयर बाजार की वर्तमान की स्थिति, निवेशकों के लिए रिटर्न की जानकारी और गुजरात सरकार के साथ जो 2000 करोड रुपए का समझौता हुआ है, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले है।
Wardwizard Innovations & Mobility Ltd
wardwizard innovation share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 20 अक्टूबर 1982 में मान विजय डेवलपमेंट लिमिटेड के तौर पर इसकी शुरुआत हुई थी लेकिन अब इसका जो नाम है वह 9 जून 2020 को वार्ड बोर्ड विजन इनोवेशन मोबाइल लिमिटेड कर दिया गया अगर इस कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग के साथ बिक्री का भी काम करती है और साथ में कंपनी स्पेयर पार्ट रिलेटेड सर्विसेज का भी कंपनी काम करती है कंपनी टू व्हीलर में joy e bike वर्तमान में काफी लोकप्रिय हो रही है और कंपनी के वर्तमान में भारत में 900 से अधिक डीलर और 50,000 से अधिक हैप्पी कस्टमर है,तो कंपनी का हेडक्वार्टर ऑफिस गुजरात वडोदरा में स्थित है।
wardwizard innovation share वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 1,123 करोड़ का है, तो wardwizard innovation share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 70.45% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 12 करोड रुपए का कर्ज है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.23% का दर्ज है,तो कंपनी के पास फ्री कैश के में 11.04 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स जो 29.46% के तो प्रॉफिट ग्रोथ 11.38%% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी ने पिछले 3 साल रिवेन्यू ग्रोथ 1338.88% का दर्ज किया है,तो wardwizard innovation share कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 131.26% का दर्ज है, पर कंपनी में पिछले एक साल में निवेशकों को -26% के रिटर्न, पिछले 3 साल में -2% रिटर्न,तो पिछले 5 साल में कंपनी में -11% के रिटर्न दिए हैं, पर कंपनी में पिछले 3 महीने में 13% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं,मतलब वर्तमान में कंपनी ग्रोथ कर रही है।
गुजरात सरकार के साथ 2000 करोड़ का समझौता
कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार wardwizard innovation share कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता किया है, वह समझौता MOU के तहत 2000 करोड़ का रुपए का समझौता हुआ है और 2024 तक इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास के तहत किया गया है।
निवेशक के लिए मल्टीबैगर स्टॉक
wardwizard innovation share कंपनी में इससे पहले सितंबर 2023 में जो अपने गाड़ियों की सेल की बिक्री की थी, उसमें कमाल की ग्रोथ कंपनी ने की थी, क्योंकि उसे समय 2824 यूनिट की कंपनी ने बिक्री की थी,जो आने वाले कुछ महीनो में इसकी बिक्री में और बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि भारत में दिवाली के सीजन में अधिक गाड़िया की बिक्री होती है, तो आने वाले यह समय में यह स्टॉक निवेशों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हो सकता है ऐसे जानकारी की राय है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:– 240 रुपए शेयर की 1 बदले 6 बोनस शेयर की घोषणा