AGM मीटिंग से पहले suzlon energy share को मिला बड़ा ऑर्डर। निवेशक के लिए बढ़ी घोषणा की संभावना

शेयर बाजार की इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट और विंड टरबाइन निर्माण क्षेत्र की suzlon energy share कंपनी की कुछ ही दिनों में AGM मीटिंग होने वाली है, उसे पहले कंपनी को अब बढ़ा आर्डर प्राप्त हुआ है, जिसके तहत AGM मीटिंग में कंपनी की  बड़ी घोषणा कर सकती है, तो शुरू में हम कंपनी का कामकाज शेयर बाजार में इसके वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी, agm मिटिंग और नया ऑर्डर की भी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

Suzlon Energy Ltd.

suzlon energy share कंपनी की जानकारी

suzlon energy share कंपनी की शुरुआत इसके फाउंडर तुलसी तांती ने 1995 में अपने घर का कपड़ा बिजनेस के साथ इसकी शुरुआत की थी, पर विश्व भर में बिजली की खपत और भविष्य को देखते हुए तुलसी शांति ने अपना बिजनेस रिन्यूएबल एनर्जी में 2001 में उतारने का फैसला किया और उसके ऊपर उन्होंने सफलतापूर्वक काम करते हुए वर्तमान में यह अब भारत की प्रमुख, कंपनी एशिया की चौथी और दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है, तो विंड टरबाइन कंपनी निर्माण, कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस का भी काम करती है, कंपनी भारत के 8 राज्यों में 40 जगह पर करने में कंपनी सफलतापूर्वक कामयाब भी हो चुकी है।

suzlon energy share की वर्तमान स्थिति

कंपनी का मार्केट कैप 34,099.78 करोड़ का है, तो suzlon energy share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 14.5% की, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 290.63 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ – 11% तो प्रॉफिट ग्रोथ 336.97% का दर्ज है ,कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2,332 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी ने अपने निवेशक अब तक कोई भी डिविडेंड नहीं दिया है।

पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी

किसी भी निवेशक के लिए रिटर्न की जानकारी लेना बहुत जरूरी होती है,तो इस suzlon energy share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 247% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 199% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 109% रिटर्न और पिछले 5 साल में 33% के रिटर्न इस कंपनी ने प्राप्त करके दिए हैं

AGM मीटिंग से पहले suzlon energy share को मिला बड़ा ऑर्डर

बढ़ा आर्डर प्राप्त

कंपनी का शेयर वर्तमान में  25 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 27 रुपए का और 52 वीक लो लेवल 6 रुपए का दर्ज है, suzlon energy share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को  सुजलॉन एनर्जी को महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में हाइब्रिड लेटेस्ट ट्यूबलर टावर को 2.1 मेगावाट क्षमता वाली एस 120- 140 का पवन विंड टरबाइन जनरेट करने का काम मिला है और यह अप्रैल 2024 तक शुरू हो जाएगा और साथ में ब्राइटनाइट से हाइब्रिड प्रॉजेक्ट के लिए 100 MW निर्माण के लिए 14 यूनिट में s120-140m विंड टरबाइन निर्माण करेगी।

AGM मीटिंग में बड़ी घोषणा

suzlon energy share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने agm मीटिंग का ऐलान कर दिया है ,27 सितंबर 2023 को 11:00 बजे से शुरू हो जाएगी और यह 28वीं वार्षिक मीटिंग है, तो इसमें बहुत सारी बातें कंपनी कर सकती है, क्योंकि कंपनी पहली बार मुनाफे में आई है और साथ में शेयर बाजार में इसने अपने 52 वीक हाई लेवल को भी टच किया है और कंपनी को लगातार नए ऑर्डर भी प्राप्त हो रहे हैं, तो agm मीटिंग में कुछ बड़ी घोषणा कंपनी कर सकती है।

READ MORE-suzlon share price Target 2023,2024,2025,2030

 

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

 

 

यहा से शेयर करे:
यहा से शेयर करे!

Leave a Comment

Join WhatsApp Group