शेयर मार्केट की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ncc share कंपनी जिसमें राकेश झुनझुनवाला का निवेश है, उसमें शेयर को 6301.08 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है,तो शुरू में कंपनी की जानकारी, शेयर मार्केट की वर्तमान स्थिति,निवेशक को रिटर्न जानकारी और नए ऑर्डर प्राप्त हुआ उसकी विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।
NCC Ltd
ncc share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 1978 में नागार्जुन कंस्ट्रक्शन लिमिटेड तौर हुई है, तो ncc share कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस तेलंगाना, हैदराबाद में स्थित है, तो कंपनी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर के अलग सेगमेंट में कंपनी काम करती है, तो कंपनी बिल्डिंग और हाउस निर्माण, रोड निर्माण,वॉटर एनवायरमेंट, मेटल, माइन, रेलवे, पावर क्षेत्र में कंपनी काम करती है,कंपनी के पास लंबे समय का अनुभव प्राप्त है, जिसके तहत कंपनी ने बिल्डिंग प्रोजेक्ट में 490 प्रोजेक्ट कंप्लीट किए हैं, तो वाटर पाइप लाइन में कंपनी ने अब तक 20,000 किलोमीटर का काम किया है, तो लैंड निर्माण में 3,50,000 एकड़ में काम किया है।
ncc share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 9,436.53 करोड़ का है,तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 979.57 करोड़ का कर्ज है, तो ncc share कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 645.63 करोड़ की है,तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 22% की दर्ज है,तो कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक 1.47% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 34.45% और प्रॉफिट ग्रोथ 16.14% का दर्ज है।
रिटर्न की जानकारी
किसी भी निवेशक के लिए किसी भी शेयर में रिटर्न की जानकारी बहुत अहम होती है, तो ncc share कंपनी में पिछले 5 साल में 13% की रिटर्न, पिछले 3 साल में 69% की रिटर्न, पिछले 1 साल में 14% रिटर्न और पिछले 6 महीने में 47% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
शेयर को 6,301.08 करोड़ का ऑर्डर
वर्तमान में 150 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, और इसका 52 वीक हाई लेवल 176.60 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल्स 66.30 रुपए का है, ncc share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को जो नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, वह कंपनी की ज्वाइंट वेंचर j. Kumar infra projects के तहत twin tunnel का फिल्म सिटी गोरेगांव टू खिंडीपाड़ा तक का काम करना है,तो इस ऑडर की कुल राशि 6,301.08 करोड़ की हैं।
शेयर मार्केट के सुपर इन्वेस्टर कहे जाने वाले दिव्यगंत राकेश झुनझुनवाला जिनकी कुल नेटवर्थ 37,298.87 करोड़ की है,तो ncc share में जून 2022 से निवेश किया है, तो जून 2022 में 12.62% का निवेश था तो जो जून 2023 में अब 13.09% बन गया है और इसकी वैल्यू 1235.18 करोड़ की है।
READ MORE-ncc share price Target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।