शेयर बाजार की ट्रेडिंग सेक्टर की rajnandini metal share को तीन कंपनियों के मिलकर 60,33,00,000 रुपये के आर्डर प्राप्त हुए हैं, तो शुरू में हम इस कंपनी का कामकाज का शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो नए आर्डर प्राप्त हुए हैं, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।
Rajnandini Metal Ltd.
rajnandini metal share कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत 18 मार्च 2010 को राम शर्मा और मोहन शर्मा ने इसकी शुरुआत की थी, rajnandini metal share कंपनी का मुख्य कामकाज ऑल टाइप्स स्क्रैप का कंपनी ट्रेंडिंग के साथ नॉन फैरस मेटल, कॉपर वायर, इंगोट स्क्रैप, ब्रास स्क्रैप, एल्यूमीनियम इंगोट,जिंक इंगोट शामिल है।
rajnandini metal share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का मार्केट कैप 280.63 करोड़ का है, तो rajnandini metal share कंपनी के पास फ्री कैश की उपलब्धता 2.29 करोड़ की है, कंपनी के ऊपर 51.42 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 73.24% की दर्ज है, तो कंपनी ने अपनी निवेशकों को अब तक 0.99% का डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 62.98% के और प्रॉफिट ग्रोथ 98.02% के दर्ज है।
पिछले 5 साल की रिटर्न की जानकारी
कंपनी के रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो rajnandini metal share कंपनी ने यहां से पिछले 6 महीने में 1% के रिटर्न,पिछले 1 साल में -65% की रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 111% की रिटर्न, तो पिछले 5 साल में – 21% रिटर्न इस कंपनी ने निवेशकों को दिए हैं।
कंपनी के 60,33,00,000 रुपए के ऑर्डर
वर्तमान में शेयर 10.15 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 32 रुपए का और 52 वीक लो लेवल 8 रुपए का दर्ज है, rajnandini metal share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को तीन कंपनियों से आर्डर प्राप्त हुए हैं,तो उसमें पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड से 6.15 करोड़ का आर्डर, सुवर्णा इंटर प्राइवेट लिमिटेड से 19.57 करोड़ का ऑर्डर,तो के ई आई इंडस्ट्रीज से 34.61 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुए हैं, तो कुल मिलाकर कंपनी को 60.33 करोड़ के ऑर्डर प्राप्त हुईं हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।